TRENDING TAGS :
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की मां का निधन, दादी को अंतिम विदाई देने पहुंचीं अनन्या
अभिनेता चंकी पांडे (Chunky Pandey) की मां स्नेहलता पांडे का निधन हो गया है।
अपनी मां के साथ चंकी पांडे, फोटो क्रेडिट : सोशल मीडिया
नई दिल्ली. बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक ओर बुरी खबर आ रही है, अभिनेता चंकी पांडे (Chunky Pandey) की मां स्नेहलता पांडे का निधन हो गया है, हालांकि उनके निधन की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। कहा जा रहा है कि बॉलीवुड सितारे स्नेहलता के मुबंई स्थित घर पर पहुंचने लगे हैं। बता दें कि हाल ही में दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभी तक बॉलीवुड इंडस्ट्री उस सदमे से उभरी नहीं थी कि आज अचानक चंकी पांडे की मां के निधन की खबर आ गई।

बॉलीवुड की कई हस्तियों को स्नेहलता पांडे के बांद्रा स्थित घर पर स्पॉट किया गया है। चंकी पांडे भी अपनी पत्नी भावना और बेटी रायसा और अनन्या पांडे के साथ अपनी मां के घर पहुंच गए हैं।
बॉलीवुड की इन हस्तियों को किया गया स्पॉट
नीलम कोठारी अपनी पति समीर सोनी के साथ अनन्या पांडे की दादी को अंतिम विदाई देने पहुंची। इस दौरान शबीना खान, सोहेल खान का बेटा निर्वाण, बाबा सिद्दीकी समेत कई सेलेब्स स्नेहलता पांडे के घर के पास स्पॉट किए गए।
दादी से बेहद प्यार करती थीं अनन्या
बता दें कि अनन्या पांडे दादी से बहुत प्यार करती थी और वह अपनी दादी के बेहद करीब थी। महिला दिवस पर अनन्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दादी के साथ फोटो शेयर की थी। वहीं साल साल 2019 में अनन्या पांडे ने अपनी दादी स्नेहलता पांडे के बर्थडे पर में एक प्यारा वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी दादी 'जवानी सॉन्ग' पर डांस करती नजर आई थीं।