×

CID के ACP प्रद्युमन हैं कितने अमीर, जानिए उनकी फैमिली के बारे में सब कुछ

CID Fame ACP Pradyuman Net Worth: चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ACP प्रद्युमन का किरदार निभा कर घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता शिवाजी साटम कितने अमीर हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 6 April 2025 10:59 AM IST
Shivaji Satam Net Worth
X

Shivaji Satam Net Worth

CID Fame ACP Pradyuman Net Worth: सोनी टीवी पर आने वाला है CID सीजन 2 एक बार फिर सुर्खियों में आ चुका है, पिछले दो दिनों से CID 2 की जमकर चर्चा हो गया है और इसकी वजह शो में ACP प्रद्युमन का किरदार निभा रहें अभिनेता Shivaji Satam हैं। जी हां! खबरें आ रहीं हैं कि अभिनेता शिवाजी साटम CID 2 को छोड़ रहें हैं, आने वाले एपिसोड में उनकी मौत हो जाएगी, यह खबर सुन फैंस निराश हो गए हैं, क्योंकि ACP प्रद्युमन का किरदार दर्शको का पसंदीदा है। चलिए आज हम आपको यहां बताते हैं कि ACP प्रद्युमन का किरदार निभा कर घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता शिवाजी साटम कितने अमीर हैं और उनकी फैमिली में कौन-कौन है।

ACP प्रद्युमन कितने अमीर हैं

ACP प्रद्युमन का नाम इन दिनों सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड कर रहा है, आपको जानकारी हैरानी होगी कि उनके बहुत से फैंस उनका रियल नाम नहीं जानते हैं, वे उन्हें ACP प्रद्युमन के नाम से ही जानते हैं। ACP प्रद्युमन CID 2 को बीच में ही छोड़ रहें हैं, इस खबर ने उनके फैंस को निराश कर दिया है, लेकिन वहीं अब यह बात सामने आ रही है कि ACP प्रद्युमन उर्फ शिवाजी साटम शो को हमेशा के लिए नहीं छोड़ रहें हैं, उन्होंने कुछ समय के लिए ही ब्रेक लिया हुआ है, वे जल्द शो में वापसी करेंगे। फिलहाल अब उनकी जगह अभिनेता पार्थ समथान की एंट्री होने वाली है, अब पार्थ समथान ही ACP का किरदार निभायेंगे।


वहीं अब यदि आपको ACP प्रद्युमन की नेट वर्थ के बारे में बताएं तो वे आज के समय में करोड़ों के मालिक हैं, जी हां! शिवाजी साटम ने 1980 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, उन्होंने रिश्ते नाते शो से अपना डेब्यू किया था, इसके बाद फिर उन्होंने कई टीवी शोज, मराठी शोज और फिर फिल्मों की ओर भी अपना रुख किया। शिवाजी साटम बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। बता दें कि शिवाजी साटम पर एपिसोड 1.5 लाख फीस चार्ज करते हैं, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी टोटल नेटवर्थ 38 करोड़ रुपए है, वहीं इनके कार कलेक्शन में BMW और इनोवा जैसी कारें हैं।

ACP प्रद्युमन फैमिली

ACP प्रद्युमन उर्फ शिवाजी साटम की फैमिली के बारे में बताएं तो उनकी शादी अरेंज मैरिज थीं, उनकी पत्नी का नाम अरुणा साटम था, जो महाराष्ट्र की कबड्डी टीम की कप्तान थीं और बाद में टीम की मैनेजर और कोच भी बन गईं थीं। शिवाजी साटम और उनकी पत्नी अरुणा का साथ बहुत ही जल्द टूट गया था, जी हां! अरुणा को कैंसर हो गया था, जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई, करीब 7 साल तक उनका इलाज चला, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। शिवाजी साटम और अरुण के दो बेटे हैं, जिनका नाम अभिजीत साटम और अनिरुद्ध साटम है। शिवाजी अपनी फैमिली के साथ मुंबई में रहते हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story