TRENDING TAGS :
CID Season 2 देखने के लिए अब दर्शकों को चुकाने पड़ेगे पैसे इस दिन से आएगा इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर
CID Season 2 Netflix: सीआईडी सीजन 2 अब दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगा, चलिए जानते शो का टाइम
CID Season 2: सीआईडी सोनी टीवी पर आने वाला सबसे पुराना टीवी शो में से एक है। आज भी दर्शक सीआईडी को उतने ही चाव से देखते हैं, जितना उस समय जब ये टीवी सीरियल सोनी टीवी पर शुरू हुआ था। CID टीवी सीरियल की शुरूआत सोनी टीवी पर 1998 में हुआ था और ये 20 सालों तक टीवी पर चला जिसमें कुल 1500 एपिसोड थे। जिसका आखिरी एपिसोड 27 फरवरी 2018 में आया था। जिसकी वजह से ये सबसे लंबे समय तक चलने वाला भारतीय टीवी शो है। इस टीवी शो में शिवाजी, दयानंद और आदित्य के अलावा, CID के कलाकारों में नरेंद्र गुप्ता,अंशा सईद, अजय नागरथ और अन्य शामिल हैं। एक बार फिर से सीआईडी का दूसरा सीजन आने जा रहा है। जोकि दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा।
सीआईटी सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर आएगा (CID Season 2 Stream On Netflix)-
CID को पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। और यह हालहि में अपने दूसरे सीजन के लिए वेब-सीरीज के रूप में लोट रहा है। सीआईडी का सीजन 2 कुल 18 एपिसोड शुक्रवार को 21 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू होंगे। उसके बाद 22 फरवरी 2025 से हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे नए एपिसोड के साथ प्रसारित होंगे। यह शो हमेशा की तरह सोनी टीवी लीव और सोनी लिव पर देखने के लिए उपलब्ध है और इसके अलावा जो लोग इसे यहाँ देखना चाहते हैं, वे नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं।
गुरूवार की घोषणा करते हुए, नेटफ्लिक्स इंडिया ने लिखा," सीआईडी, अब नेटफ्लिक्स के दरवाजे पर भी, कल से देखिये सीआईडी नए सीजन के सारे रिलीज एपिसोड नेटफ्लिक्स पर भी, साथ ही नए एपिसोड्स हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे #CIDonNetflix पर, नेटफ्लिक्स पर नवीनतम सीजन के नए एपिसोड भी देखें, हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे और एपिसोड देखें)"