×

प्रत्यूषा की डेड बॉडी देखने के बाद आए को-स्टार्स के कुछ ऐसे REACTIONS

Admin
Published on: 4 April 2016 1:43 PM IST
प्रत्यूषा की डेड बॉडी देखने के बाद आए को-स्टार्स के कुछ ऐसे REACTIONS
X

मुंबई: प्रत्यूषा चली गई, अपनों के आंखों में आंसू देकर और अपने साथ तमाम गम लेकर। जो छोड़ गई वो हैं अपने पीछे कई अनसुलझे सवाल। जिसका सही जवाब मिलना नामुमकिन लग रहा है। उसने आत्महत्या जरूर की, लेकिन क्या सही मायने में वो सुसाइड करना चाहती थी। अगर हां तो उसने कभी तो किसी से जिक्र जरूर किया होगा कि वो दुखी है। उसे कोई परेशान कर रहा है।

jkkjk

ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंट थी प्रत्यूषा, जानिए क्या था उसका आखिरी whatsapp स्टेट्स ?

जो भी हो शायद कुछ दिन बाद, सच्चाई आ जाए। उसकी सुसाइड की खबर तो पुरानी भी हो गई, अंतिम संस्कार भी हो चुका है कई लोगों ने इस आसमयिक घटना पर दुख भी व्यक्त किया है। साथ ही उनसे जुड़ी कई सच्चाई भी सामने आई है।

jjhm

डॉली ने कहा सिंदूर लगा था

जब डॉली बिंद्रा कोकिलाबेन हॉस्पिटल गई तो देखा कि प्रत्यूषा के माथे पर सिंदूर लगा था। शायद उसने राहुल से गुपचुप शादी की हो, जिसका पता किसी को ना हो।

Asgh

आखिरी बार लिफ्ट में रोती ही मिली

पड़ोसियों ने बताया कि वो अक्सर रोती हुई दिखती थी। पूछने पर सब नॉर्मल है कहती थीं। प्रत्यूषा के पड़ोसी अनुज सचदेव ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि कि शुक्रवार को वह मुझे लिफ्ट में मिली थी। उस समय उसके एक हाथ में चिप्स-कोल्ड ड्रिंक था। 'वह रो रही थी। उसकी तबीयत खराब लग रही थी। जब पूछा तो उसने कहा था कि सब कुछ नॉर्मल है।' 'निजी मामला होने की वजह से ज्यादा दखल नहीं दिया।'

gftu

ये भी पढ़ें: राहुल को लेकर इस दोस्त से हुई थी प्रत्यूषा की whatsapp पर आखिरी चैट

ब्यॉयफ्रेंड की फ्रेंड भी करती थी प्रत्यूषा को परेशान

कहा जा रहा है उनके लिव-इन पार्टनर के कई लड़कियों से रिश्ते थे जिससे वो परेशान थी। राहुल प्रत्यूषा की मौत से 15 दिन पहले ही किसी और के साथ रहने लगा था। साथ ही आए दिन प्रत्यूषा के साथ झगड़ता था। राहुल की गर्लफ्रैंड भी प्रत्यूषा को टॉर्चर करती थी।

dg

पैसे को लेकर झगड़ा

प्रत्यूषा की मां ने कहा कि रुपए-पैसे को लेकर भी दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था। शनिवार को उसकी मां ने बयान दिया था कि राहुल-प्रत्यूषा अक्सर झगड़ते रहते थे। उसे कहा था कि राहुल से दूर रहे, लेकिन वह नहीं मानी। प्रत्यूषा की एक फ्रेंड ने भी मीडिया को बताया कि राहुल कुछ दिन से सलोनी शर्मा के साथ घूम-फिर रहा था। वो लड़की आए दिन प्रत्यूषा के फ्लैट पर जाकर झगड़ा करती थी।

tujku

मुझे लगा जिंदा है

घटना के इतने समय बाद भी इस मामले में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। उधर, राहुल ने पुलिस को दिए बयान में सफाई दी कि उसने शुक्रवार को प्रत्यूषा को पंखे से लटके पाया था, तो पड़ोसियों की मदद से उसे उतारा। उसे लगा वो जिंदा है, इसलिए अस्पताल लेकर भागा था।

bffffg

आंख- नाक पर चोट के निशान

उनकी दोस्त एक्ट्रेस काम्या ने कहा ‘उसकी नाक और आंख के नीचे चोट के निशान थे और यह आत्महत्या का मामला नहीं हो सकता। विकास ने कहा कि प्रत्यूषा के माता-पिता राहुल के खिलाफ मामला दर्ज करने वाले हैं। प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने कहा कि प्रत्यूषा को एक ऑफर दिया था, लेकिन वो डिस्टर्ब पर्सनल लाइफ की वजह से रोल मंजूर नहीं कर रही थी।

fffffff

ये भी पढ़ें: उसे तो अपनों ने लूटा गैरों में कहा दम था…लोगों ने बयां की फीलिंग्स

उसने खुद को सभी लोगों से अलग कर लिया था। दोनों की कॉमन फ्रेंड लीना डियास ने बताया, राहुल डिवोर्सी हैं। राहुल और सलोनी शर्मा प्रत्यूषा को टॉर्चर करते थे। प्रत्यूषा राहुल से शादी कर सेटल होना चाहती थी, लेकिन राहुल उससे शादी नहीं करना चाहता था। उन्होंने कहा कि घटना ने एक दिन पहले प्रत्यूषा ने उन्हें फोन कर बताया था कि सलोनी उसके साथ बदसलूकी कर रही है।

iijhyyu

सुसाइड केस से जुड़े नई खबर

प्रत्यूषा शुक्रवार दोपहर 3 बजे अपने फ्लैट पर फैन से लटकी मिली थीं। उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह उन्हें हॉस्पिटल ले गए, लेकिन प्रत्यूषा को डेड डिक्लेयर कर दिया गया। बाद में हॉस्पिटल में उनके ब्वॉयफ्रेंड की गैरमौजूदगी पर कई को-स्टार्स ने सवाल उठाए थे। उनकी बॉडी पर चोट के निशान और माथे पर सिंदूर लगा मिला है। राहुल ने शनिवार को बयान दिया कि वो डर गया था।

jgj

इसलिए पुलिस को इन्फॉर्म नहीं किया। इस बीच, कई को-स्टार्स और फ्रेंड्स ने राहुल के खिलाफ बयान दिए। राखी सावंत ने खुलासा किया कि प्रत्यूषा ने अपने नाम पर 1 करोड़ की लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी करवाई थी। इसमें उन्होंने राहुल को नॉमिनी बनाया था। पुलिस ने बताया कि ये सुसाइड केस ही है, लेकिन ये साफ नहीं है कि क्या राहुल पर सुसाइड के लिए उकसाने का केस चलेगा या नहीं।

dgdgdgdgdgh

राहुल के पैरेंटस का बयान

राहुल के पिता के मुताबिक, प्रत्यूषा को पैसों की बहुत प्रॉब्लम थी। उससे पैरेंट्स से परेशानी है। जब पूछा कि उसे अपने पेरेंट्स से दिक्कत क्यों है, तो उसने कहा कि उसका अपना कोई अकाउंट नहीं है। अकाउंट पर पहला नाम उसके पिता का, दूसरा मां का और तीसरा उसका था। जब कभी वे अपने पिता से इस बारे में बात करती थीं, वे अवॉयड कर देते थे। प्रत्यूषा के मुताबिक, जब उन्होंने अपने पिता से शादी के लिए पैसे मांगे तो उन्होंने उसे छोड़ दिया।

JKK

पुलिस की लंबी पूछताछ के बाद राहुल की तबीयत बिगड़ गई है। उसके वकील नीरज गुप्ता ने कहा कि 'राहुल डिप्रेशन का शिकार हो गया है। सीने में दर्द की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि प्रत्यूषा की मौत सफोकेशन की वजह से ही हुई थी।

fhhhhhh

पहले भी सुसाइड की कोशिश

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि प्रत्यूषा की बाईं कलाई पर एक कट का निशान है। यह कम से कम 4 से 5 महीने पुराना है। ये कट ब्लेड जैसी किसी तेज या धारदार चीज से लगा होगा। इससे ये साबित होता है कि प्रत्यूषा पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुकी थीं।



Admin

Admin

Next Story