TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Coldplay India tour 2025: Coldplay बैंड में हैं कितने लोग, इससे पहले कब इंडिया आई थी इनकी टीम, पढ़े सब कुछ डिटेल में

Coldplay India tour: आइए अपने इस आर्टिकल में हम आपको कोल्डप्ले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 22 Sept 2024 6:41 PM IST
Coldplay India tour
X

Coldplay India tour

Coldplay India tour: इस समय आप भी कोल्डप्ले नाम खूब सुन रहें होंगे, क्योंकि सोशल मीडिया से लेकर हर किसी के बीच कोल्डप्ले नाम छाया हुआ है। दरअसल कोल्डप्ले की इतनी अधिक चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि यह इंडिया आ रहा है, जी हां! जिसेक लिए पूरा देश ही एक्साइटेड हो चुका है। जब से लोगों ने सुना है कि कोल्डप्ले इंडिया आ रहा है, देश की जनता की एक्साइटमेंट देखते बन रही है। आइए अपने इस आर्टिकल में हम आपको कोल्डप्ले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

एक म्यूजिक बैंड है कोल्डप्ले

सबसे पहले हम आपको बता दें कि कोल्डप्ले एक ब्रिटिश रॉक म्यूजिक बैंड है, जिसकी पूरी दुनिया भर में फैन फॉलोइंग है। कोल्डप्ले की टीम वर्ल्ड टूर पर निकली हुई है, यानी कि इनकी टीम अलग-अलग देशों में जाकर परफॉर्म कर रहीं है। वहीं अब खबरें आईं हैं कि कोल्डप्ले इंडिया भी आ रहा है, इसी वजह से कोल्डप्ले फैंस के बीच तहलका मच गया है।


टिकट बुकिंग हुई शुरू

कोल्डप्ले बैंड 2025 की जनवरी में इंडिया आ रहा है, जी हां! मुंबई के DY पाटील स्टेडियम में कोल्डप्ले की टीम परफॉर्म करने वाली है और 22 सितंबर रविवार यानी कि आज से टिकट बुकिंग शुरू हो गई। दर्शक टिकट BookMyShow ऐप पर ही बुक कर सकते हैं, क्योंकि यही ऐप कोल्डप्ले का प्रमोटर है। टिकट बुकिंग दोपहर से शुरू हुई, लेकिन इतनी अधिक संख्या में टिकट बुक किया जा रहा था कि BookMyShow ऐप ही क्रैश हो गया। जी हां! इसी से आप समझ सकते हैं कि कोल्डप्ले बैंड की दीवानगी लोगों में किस कदर है।

कोल्डप्ले बैंड में हैं कितने लोग

म्यूजिक की बात आती है तो कोल्डप्ले बैंड की पूरी दुनिया ही दीवानी है। इनके बैंड में चार लोग हैं, क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, विल चैंपियन, गाय बेरीमैन और फिल हार्वी। क्रिस मार्टिन जो कि एक सिंगर होने के साथ ही गिटारिस्ट और पियानो प्लेयर भी हैं l, वहीं जॉनी बकलैंड गिटारिस्ट हैं। विल चैंपियन ड्रमर हैं, जबकि गाय बेरीमैन बेस गिटारिस्ट हैं और फिल हार्वी की बात करें तो ये मैनेजर हैं।

आखिरी बार इंडिया कब आया था कोल्डप्ले बैंड

कोल्डप्ले बैंड आखिरी बार इंडिया 2016 में आया था और अब 9 साल बाद एक बार फिर ब्रिटिश रॉक बैंड भारत आ रहा है। भारतीय अपनी उत्सुकता रोक नहीं पा रहें हैं, जिसका उदाहरण आज देखने को भी मिली, जिस तरह टिकट की होड़ में ऐप क्रैश हुआ, उसी से पता चल रहा है कि कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में कितनी भीड़ होने वाली है।

इंडिया में कब होगा शो

कोल्डप्ले की टिकटें अभी से बिकना शुरू हों गईं हैं, लेकिन अभी परफॉर्मेंस में काफी लंबा समय है, क्योंकि कोल्डप्ले बैंड इंडिया में 2025 की जनवरी में परफॉर्म करेगा। जी हां! 19 और 20 जनवरी दो ही दिन बैंड परफॉर्म करने वाला था, लेकिन जिस तरह का क्रेज यहां पर है, उसके चलते अब तीन दिन की परफॉर्मेंस होने वाली है, यानी कि 19, 20 और 21 जनवरी।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story