×

Bigg Boss16: नए टीजर में सलमान खान ने ट्विस्ट के साथ दी चेतावनी, कहा-'अब सबको डर लगेगा'

Bigg Boss Season 16: कलर्स चैनल का ब्लॉकबस्टर रियलिटी शो बिग बॉस 16 बहुत जल्द शुरू होने वाला है।

Anushka Rati
Published on: 25 Sept 2022 6:38 PM IST
Bigg Boss season 16 Salman Khan
X

Bigg Boss season 16 (image: social media)

Bigg Boss season 16 Salman Khan: आपको बता दें सबसे बड़े और सबसे पॉपुलर रियलिटी शो में से एक है और नया सीजन हमारे टेलीविजन स्क्रीन पर लौटने के लिए बिल्कुल तैयार है। वहीं सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए हर सीजन में दर्शक इस रियलिटी शो में भाग लेने वाली कई पॉपुलर हस्तियों को देखते हैं। उनमें से सबसे मजबूत और होशियार कंटेस्टेंट सभी एलिमिनेशन पास करके विजेता के रूप में सामने आते हैं। वहीं हमेशा की तरह, यह नया सीजन भी एंटरटेनमेंट और एक्साइटमेंट का वादा करता है, और फैंस पहले से ही इस शो को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

बता दें कि, हर कोई नए सीज़न के प्रीमियर के लिए तैयार है। वहीं निर्माता शो के होस्ट सलमान खान के शो के बैक-टू-बैक प्रोमो शेयर करके फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट पैदा कर रहे हैं। बता दें कि, कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सलमान खान की विशेषता वाली एक और प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में सलमान कहते हैं, ''मोगैंबो अब कभी खुश नहीं होगा क्योंकि बिग बॉस से अब सबको डर लगेगा। बिग बॉस सीजन 16 अब खेल बदलेगा क्योंकि अब बिग बॉस खुद खेलेगा.''

इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, "होगा सबका गेम फेल, जब आएंगे बिग बॉस खुद खेलेंगे ये खेल। देखिए #बिगबॉस16, 1 अक्टूबर से, रात 9.30 बजे, सिरफ कलर्स पर!"।

इसके साथ ही बिग बॉस 16 के पहले कंटेस्टेंट हैं शालिन भनोट, हमें मिली एक जानकारी के अनुसार, "शालिन से पहले भी पहले सीज़न के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन कुछ अन्य कमिटमेंट्स के कारण वह बिग बॉस के प्रपोजल को एक्सेप्ट नही कर सकें। हालांकि, उन्होंने अब बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी है और शो का हिस्सा बनने को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं।'' बिग बॉस 16 का टेलीकास्ट 1 अक्टूबर, शनिवार को रात 9:30 बजे शुरू होगा और प्रीमियर एपिसोड होगा जिसे दो भागों में डिवाइड किया जाएगा।




Anushka Rati

Anushka Rati

Next Story