×

Bigg Boss 15 : राजीव अदतिया ने शो के VIP कंटेस्टेंट्स पर लगाया आरोप, तो नेहा भसीन ने कहा- उनके खाने में थूक दो

Bigg Boss 15 : हाल ही में कलर्स टीवी के आधिकारिक अकाउंट ने शो का प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में वर्तमान में बने वीआईपी सदस्य उमर रियाज, तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट, करण कुंद्रा और विशाल कोटियन दिखाई दे रहे हैं।

Priya Singh
Report Priya SinghPublished By Vidushi Mishra
Published on: 16 Nov 2021 2:30 PM IST
rajeev aditya bigg boss
X

राजीव अदतिया (फोटो- सोशल मीडिया)

Bigg Boss 15 : कलर्स टीवी के शो बिग बॉस का माहौल अब गरमाता चला जा रहा है। शो में आए दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट के बीच भिड़ंत देखने को मिल रही है। कलर्स टीवी के विवादास्पद शो 'बिग बॉस 15' के घर का तापमान बढ़ने वाला है। तापमान के बढ़ने की वजह कंटेस्टेंट्स के बीच हुई आपसी लड़ाई होगी।

बिग बॉस 15 के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को वीआईपी और कंटेस्टेंट (vip and contestants of bigg boss 15) के बीच घमासान देखने को मिलने वाला है। इतना ही नहीं वीआइपी सदस्यों और बाकी कंटेस्टेंट के बीच जमकर मारपीट भी होगी। जिसकी वजह से शो का पारा हाई हो जाएगा। जाहिर है कि इससे शो की टीआरपी भी हाई होगी। शो के मेकर्स के लिए यह बहुत अच्छी बात है।

नेहा भसीन और तेजस्वी प्रकाश के बीच कहासुनी

हाल ही में कलर्स टीवी के आधिकारिक अकाउंट ने शो का प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में वर्तमान में बने वीआईपी सदस्य (vip members bigg boss 15) उमर रियाज, तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट, करण कुंद्रा और विशाल कोटियन दिखाई दे रहे हैं।


प्रोमो में बिग बॉस वीआईपी कंटेस्टेंट्स से यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि इन सदस्यों के पास अपनी मर्जी से घर चलाने की शक्ति है और उन्हें अन्य प्रतियोगियों से काम कराना है।बिग बॉस के इस आदेश को सुनकर शो के बाकी कंटेस्टेंट दंग रह जाते हैं।

प्रोमो में दिखाया गया है कि राशन चुनने को लेकर नेहा भसीन और तेजस्वी प्रकाश (Neha Bhasin Tejasswi Prakash) के बीच कहासुनी हो जाती है। इस बीच नेहा चिल्लाती हैं और कहती हैं, ''आप अपने बारे में बहुत ज्यादा सोचती हैं और आपकी बातों का कोई मतलब नहीं निकलता। आप बुद्धिहीन हो।"

इसके बाद बिग बॉस वीआईपी सदस्यों को एक कार्य सौंपते हैं जिसके तहत उन्हें अन्य प्रतियोगियों को 1 से 5 तक रेटिंग करना होता है। टास्क में तेजस्वी, राजीव अदातिया को 1 रेट करती हैं, जो सबसे कम अंक है। राजीव इस बात से गुस्से में आग बबूला हो जाते हैं।

विवादास्पद बयान को सुनकर सभी कंटेस्टेंट भौचक्कें

वो कहते हैं, "तुम सब आपस में लड़ते हो, तुम सब आक्रामक हो जाते हो, तुम सब गाली-गलौज का इस्तेमाल करते हो, सलमान खान सर तुम सभी की क्लास लेते हैं और तुमसब मुझे यह रेटिंग दे रहे हो।

राजीव आगे कहते हैं कि तुम सब बस शमिता , नेहा और मेरे बीच के कनेक्शन को निशाना बनाने और तोड़ने की कोशिश कर रहे हो। वहीं शो में राजीव की दोस्त बनी नेहा जवाब देते हुए कहती हैं, "ज़रा थूक देना इनके खाने में। नेहा के इस विवादास्पद बयान को सुनकर सभी कंटेस्टेंट भौचक्कें रह जाते हैं और उन्हें खूब खरी- खोटी सुनाते हैं।

प्रोमो में आगे यह भी दिखाया गया है कि इस सीजन में पहली बार जेल एरिया खुलेगा। कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली पहले दो प्रतियोगी होंगे जो एक-दूसरे के साथ बहस करेंगे और साबित करेंगे कि दूसरा व्यक्ति जेल जाने का हकदार क्यों है। इसपर करण यह कहते दिखाई देंगे कि प्रतीक का व्यक्तित्व ऐसा है कि वह जेल जाने के योग्य है। वहीं शो में उमर रियाज़, करण और तेजस्वी के बीच भी बहस देखने को मिलेगी।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story