×

कैफे में बैठी Monalisa को इस कॉमेडियन ने करना चाहा Kiss, वायरल हो गया वीडियो

Ali Asgar-Monalisa Video: अली असगर जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो लोग पेट दबाकर हंसने पर मजबूर हो जाते हैं, लेकिन अब जो उनका लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे देख आप हैरान रह जाएंगे

Shivani Tiwari
Published on: 28 Jan 2024 6:47 PM IST
Ali Asgar-Monalisa Video
X

Ali Asgar-Monalisa Video (Photo- Social Media)

Ali Asgar-Monalisa Video: अली असगर के नाम से तो आप सब जरूर वाकिफ होंगे, कपिल शर्मा शो में दादी बन दर्शकों को हंसाने वाले कॉमेडियन अली असगर को भला कौन नहीं जानता होगा, अपनी शानदार कॉमेडी के चलते आज वह पूरे देश को अपना दीवाना बना चुके हैं। अली असगर जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो लोग पेट दबाकर हंसने पर मजबूर हो जाते हैं, लेकिन अब जो उनका लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे देख आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि उस वीडियो में अली असगर भोजपुरी की एक हीरोइन से किस मांगते दिखाई दे रहें हैं। आइए आपको अली असगर के वायरल हो रहे उस वीडियो की एक झलक दिखाते हैं।

अली असगर ने मोनालिसा से मांगी किस

कॉमेडियन अली असगर का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भोजपुरी की हॉट गर्ल मोनालिसा से किस मांगते दिखाई दे रहें हैं। इस वीडियो को खुद अली असगर ने मोनालिसा को टैग करते हुए ही शेयर किया है। वीडियो शेयर कर लिखा, "चाय गरम होंठ गरम...प्लीज एक किस।"


वहीं अब अगर वीडियो की बात करें तो वीडियो में अली असगर भोजपुरी हीरोइन मोनालिसा के साथ किसी कैफे में चाय पीते दिख रहें हैं। चाय पीते हुए कॉमेडी करते हुए अली असगर कहते हैं, "चाय गरम होंठ गरम...एक किस देने में क्या शर्म।" अली असगर की ये बातें सुन मोनालिसा शॉक हो जाती हैं। मोनालिसा और अली असगर का ये कॉमेडी वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस ठहाके लगाकर हंस रहें हैं।

अली असगर और मोनालिसा वर्कफ्रंट

अली असगर की बात करें तो वह अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं, उनकी कॉमिक टाइमिंग पर ही तो जमाना फिदा है। अली असगर अभी कुछ दिनों पहले ही बिग बॉस हाउस पहुंचें थे, जहां उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। वहीं अब यदि मोनालिसा की बात करें तो वह नजारा चैनल पर आने वाले शो "लाल बनारसी" में नजर आ रहीं हैं, इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी अपनी हॉट तस्वीरों के जरिए तहलका मचाए रहती हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story