×

Sunil Pal Net Worth: कॉमेडियन सुनील पाल हुए किडनैप, जानिए कितने हैं अमीर और फैमिली में है कौन-कौन

Sunil Pal Net Worth: आइए आपको बताते हैं कि कॉमेडियन सुनील पाल कितने अमीर हैं और उनके पास कितने करोड़ की संपत्ति है।

Shivani Tiwari
Published on: 4 Dec 2024 9:32 AM IST
Comedian Sunil Pal Net Worth
X

Comedian Sunil Pal Net Worth

Comedian Sunil Pal Net Worth: मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल को लेकर बीती रात एक शॉकिंग खबर सामने आई, जिसे सुन फैंस हैरान रह गए। दरअसल सुनील पाल लापता हो गए थे, उनका ना तो फोन लग रहा था, और ना ही उनसे कॉन्टैक्ट हो पा रहा था, लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक सुनील पाल के बारे में जानकारी मिल चुकी है, जी हां! फैंस को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे बिल्कुल ठीक हैं, सुनील पाल ने मीडिया से बात कर खुद इस बात की जानकारी दी है, आइए आपको बताते हैं कि कॉमेडियन सुनील पाल कितने अमीर हैं और उनके पास कितने करोड़ की संपत्ति है।

सुनील पाल के पास है करोड़ों की संपत्ति (Sunil Pal Net Worth)

सुनील पाल अपने जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, वह स्टैंडअप कॉमेडियन हैं ही, वहीं वे कई फिल्मों (Sunil Pal Films) में भी अपनी जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों को हंसा चुके हैं। बता दें कि सुनील पाल बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं, इसके अलावा वे कई कॉमेडी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं। सुनील पाल के पास करोड़ों की संपत्ति है, जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनील पाल की टोटल नेटवर्थ 39 करोड़ रुपए है।


सुनील पाल फैमिली (Sunil Pal Family)

कॉमेडियन सुनील पाल की फैमिली में कौन कौन है इसके बारे में आपको बताएं तो उनकी पत्नी का नाम सरिता सुनील पाल है, जो कि एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं। सुनील और सरिता पाल के दो बेटे हैं, Saral और Prahal.

सुनील पाल हुए थे किडनैप (Comedian Sunil Pal Kidnapped)

कॉमेडियन सुनील पाल के साथ बीती रात एक घटना घटित हो गई, अचानक से उनका फोन बंद हो गया था और उनसे कोई कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा था, जिसकी वजह से सुनील पाल की पत्नी घबरा गईं, फिर उन्होंने मुंबई पुलिस की मदद ली। पुलिस द्वारा कॉमेडियन का पता लगा लिया गया, और उनसे बातचीत भी हो गई है। वहीं कॉमेडियन ने भी बताया कि उनका अपहरण कर लिया गया था, लेकिन किसने किया था या क्यों किया गया था, इसके बारे में कुछ ज्यादा जानकारी हाथ नहीं लग पाई है। फिलहाल सुनील पाल के सही सलामत होने की खबर सुन उनके फैंस चैन की सांस ले रहें हैं। वहीं उनकी पत्नी भी खुद कन्फर्म कर चुकीं हैं कि सुनील पाल एकदम ठीक हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story