×

Bharti Singh Video: भारती सिंह ने रखा रोजा, भड़के हिंदू फैंस, लगा दी क्लास

Bharti Singh Video Viral: भारती सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से वे बुरी तरह ट्रोल हो रहीं हैं

Shivani Tiwari
Published on: 30 March 2025 11:45 AM IST
Bharti Singh Video Viral
X

Bharti Singh Video Viral (Photo- Social Media)

Bharti Singh Video Viral: कॉमेडी क्वीन कहलाने वालीं भारती सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ चुकीं हैं, वैसे तो भारती सिंह ज्यादातर अपने मजेदार अंदाज की वजह से लाइमलाइट बटोरती हैं, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है कि फैंस ही उनके दुश्मन बन बैठे हैं। जी हां! भारती सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से वे बुरी तरह ट्रोल हो रहीं हैं, सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहें हैं, आइए जानते हैं कि उस वीडियो में ऐसा है क्या।

भारती सिंह का उड़ा मजाक (Bharti Singh Trolling)

कॉमेडियन भारती सिंह हाल ही में एक इवेंट में पहुंचीं हुईं थीं, जहां उनके साथ उनके पति हर्ष भी नजर आए। इवेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं, वहीं एक वीडियो में इस इवेंट की मेजबानी कर रहे शख्स ने बताया कि भारती सिंह ने आज रोजा रखा हुआ है। इस वीडियो में भारती सिंह खजूर खाते नजर आ रहीं हैं। वहीं अब जब भारती सिंह का ये वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तो यूजर्स भड़क गए हैं, वे सोशल मीडिया पर भारती सिंह को खूब खरी खोटी सुनाने लग गए हैं।


भारती सिंह के इस वीडियो (Bharti Singh Video) को देख जहां हिंदू फैंस उन पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहें हैं, वहीं मुस्लिम फैंस भी भारती सिंह की आलोचना करते नजर आ रहें हैं। एक मुस्लिम फैन ने भारती सिंह की आलोचना करते हुए कमेंट किया, "रोजा का मजाक बनाकर रख दिया है इन लोगों ने, मतलब कुछ भी।" दूसरे ने कमेंट किया, "रोजा रखा है तो दिखावे की क्या जरूरत है।" तीसरे ने लिखा, "रोजा रखना मुसलमानों का फ़र्ज़ है, ऐसे ही इसे कोई नहीं रखता।" वहीं भारती सिंह पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक हिंदू फैन ने लिखा है, "नवरात्रि भी आ रही है, उसका भी व्रत रख लेना।" दूसरे ने लिखा, "भारती तुम्हें शर्म आनी चाहिए।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "भारती जी आपने बहुत ही खराब काम कर दिया।" इसी तरह और भी यूजर्स भारती सिंह के बारे में भला बुरा कह रहें हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story