×

खतरों के खिलाड़ी-8 से बाहर हो गई दंगल गर्ल,पूरा नहीं हो सका गीता का विजेता बनने का सपना

suman
Published on: 4 Sept 2017 6:58 PM IST
खतरों के खिलाड़ी-8 से बाहर हो गई दंगल गर्ल,पूरा नहीं हो सका गीता का विजेता बनने का सपना
X

मुंबई: रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी: सीजन 8’ के लिए ये हफ्ता मुश्किलों भरा रहा। नए टास्क लाकर कंटेस्टेंट्स के लिए मुसीबत खड़ी करने वाले होस्ट रोहित शेट्टी ने इस हफ्ते को ‘टॉर्चर वीक’ नाम दिया था।

आगे...

लेकिन इसी टॉर्चर वीक का शिकार कॉमनवेल्थ चैम्पियन गीता फोगाट हो गई और वो शो से एलिमिनेट हो गईं।इसके बाद ‘हनी बी’ टास्क करने पर भी कंटेस्टेंट को मुश्किलें झेलनी पड़ी। इसमें गीता-मोनिका और करन-लोपा की टीमों को शामिल हुई। हनी बी टास्क में एक कंटेस्टेंट को रस्सी से बांधा गया था।दूसरे को एक बॉक्स में से चाबी निकालनी थी।

आगे...

इतनी मधुमक्खियों के बीच से चाबी निकालकर अपने साथी को रस्सी से आजाद करना था। टास्क के दौरान हर बार की तरह इस बार कंटेस्टेंट्स को सेफ्टी सूट पहनने की आजादी नहीं दी गई थी। टास्क करते समय रेसलर गीता को मधुमक्खियों ने काट लिया, जिससे गीता ने बीच में ही टास्क छोड़ दिया। टास्क ना कर पाने के कारण गीता को शो से बाहर होना पड़ा।



suman

suman

Next Story