TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फिल्म ‘आर्टिकल-15’ से जुड़े लोगों के खिलाफ अदालत में शिकायत हुई दर्ज

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में आगामी फिल्म ‘आर्टिकल-15’ से जुड़े लोगों के खिलाफ सोमवार को एक शिकायत दायर की गई।

Vidushi Mishra
Published on: 10 Jun 2019 4:34 PM IST
फिल्म  ‘आर्टिकल-15’ से जुड़े लोगों के खिलाफ अदालत में शिकायत हुई दर्ज
X

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में आगामी फिल्म ‘आर्टिकल-15’ से जुड़े लोगों के खिलाफ सोमवार को एक शिकायत दायर की गई।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (मजिस्ट्रेट) सूर्यकांत तिवारी की अदालत में अधिवक्ता शिवकुमार झा ने इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा, संगीत निर्देशक अनुराग शेखिया, मगेश ठाकरे, अभिनेत्री ईशा तलवार, अभिनेता आयुष्मान खुराना, नसामी चक्रवर्ती, श्यानी गुप्ता एवं कुमोद मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 153, 153 ए, 500 और 506 के तहत शिकायत दायर की।

न्यायाधीश ने इस शिकायत को विचारार्थ स्वीकार करते हुए इसकी सुनवाई के लिए 17 जून की तारीख तय की।

यह भी देखें... हृदय से होने वाली मौतों का संबंध पर्याप्त मात्रा में सब्जी और फल नहीं खाने से

शिकायत में अधिवक्ता झा ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की बदायूं जिले में वर्ष 2014 में घटित एक घटना पर आधारित बताई जा रही इस फिल्म में एक सोची-समझी साजिश के तहत ब्राह्मण जाति के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने जानबूझकर ब्राह्मण जाति को अपमानित करने के लिए अनुसूचित जाति को उकसाने का प्रयास किया गया है।

उन्होंने आगामी 26 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का अदालत से आग्रह किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस फिल्म में जातिगत आधार पर कई आपत्तिजनक बयान व दृश्य फिल्माए गए हैं जबकि संबंधित घटना की सरकारी जांच में सामने आए तथ्य फिल्म के दृश्य एवं बयान से अलग हैं।

(भाषा)



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story