×

अर्जुन रामपाल के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज, फोटोग्राफर को लगी चोट तो ट्विटर पर दी सफाई

Rishi
Published on: 9 April 2017 12:42 PM GMT
अर्जुन रामपाल के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज, फोटोग्राफर को लगी चोट तो ट्विटर पर दी सफाई
X

नई दिल्ली : दिल्ली में फिल्म इंडस्ट्री के हैंडसम हंक अर्जुन रामपाल के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज होने के बाद अर्जुन ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और उन्होंने किसी पर हमला नहीं किया है।

ये भी देखें :पूर्व IAS ने बयां किया अन्नदाता का दर्द, साहूकारी कर्ज में दबे किसान बनकर रह गए बंधुआ मजदूर

अपनी सफाई देने के लिए अर्जुन ने ट्विटर का सहारा लिया उन्होंने ट्वीट किया है कि जैसे ही सोकर उठा ऐसी खबरों की बाढ़ थी कि मैंने किसी प्रशंसक पर हमला किया। मुझे नहीं पता ऐसी खबरें कहां से आती हैं। मैंने किसी पर हमला नहीं किया है।

शिकायत के मुताबिक ये घटना रविवार तड़के करीब 3.30 बजे क्लब प्राइवी में हुई है। जहाँ अर्जुन ने गुस्से में एक फोटोग्राफर शोभित का कैमरा छीनकर फेंका जो उसके सिर पर लगा और उसे गहरी चोट आई।

पुलिस के मुताबिक अर्जुन ने कैमरे से एक व्यक्ति पर हमला किया था। हम मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फूटेज देख रहे हैं। वहीँ पीड़ित का आरोप है कि मैंने शिकायत दर्ज करा दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story