×

हाउसफुल-3 से पहले रितेश के घर हुई हाउसफुल-4 की पार्टी

Newstrack
Published on: 1 Jun 2016 12:30 PM IST
हाउसफुल-3 से पहले रितेश के घर हुई हाउसफुल-4 की पार्टी
X

[nextpage title="NEXT" ]

RITESH

मुंबई: रितेश देशमुख एक बार फिर पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी जेनेलिया ने दूसरी बार बेटे को जन्म दिया है। इस बात की पुष्टि रितेश ने ट्विटर पर की है। उन्होंने अपने बड़े बेटे रिआन जिसकी उम्र डेढ़ साल है की फोटो शेयर करते हुए बेटे की जुबान में लिखा है, 'मेरी आई और बाबा ने मुझे गिफ्ट में छोटा भाई दिया है। अब मेरे सभी खिलौने उसके हैं।' बता दें कि एक दिन पहले ही जेनेलिया ने रितेश के साथ अपनी बेबी बंप वाली एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा था।

KFKLGLLK

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए क्या लिखा है ट्वीटर पर जेनेलिया ने ....

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

जेनेलिया ने फोटो के साथ लिखा था, 'भगवान, मुझे उम्मीद से ज्यादा देने के लिए आपका शुक्रिया।' गौरतलब है कि वे पहले से बेटे रिआन की मां हैं, जिनका जन्म 25 नवंबर 2015 को हुआ था। उनके सेकंड बेबी बंप की पहली फोटो दिसंबर 2015 में उस वक्त सामने आई थी।JENELIA

जब वे और रितेश फराह खान के साथ डिनर करने बांद्रा के एक रेस्त्रां में पहुंचे थे। इसके बाद जेनेलिया सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा के बेबी शॉवर में भी बेबी बंप शो कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, कई फैशन इवेंट में भी उन्हें बेबी बंप के साथ देखा जा चुका है।

[/nextpage]



Newstrack

Newstrack

Next Story