TRENDING TAGS :
जावेद अख्तर बोलें-घिनौना लगता है रमजान और चुनाव के बारे में बहस होना
इस पर बॉलीवुड के मशहूर कवि, गीतकार और फिल्मों के स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर ने भी कुछ बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि, “मुझे रमजान और चुनावों के बारे में हो रही बहस घिनौना लगता है।
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी हैं। लेकिन इन तारीखों को लेकर ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) और ऑल इंडिया मुस्लिम वूमेन पर्सनल लॉ बोर्ड के पदाधिकारियों ने आपत्ति जताई और मई में रमजान के दौरान लोकसभा चुनाव कराए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए चुनाव आयोग से तारीखें बदलने पर विचार करने की मांग की है।
ये भी देखें :भारतीय सेना और ओमान की शाही सेना का मस्कट में आज से संयुक्त अभ्यास
इस पर बॉलीवुड के मशहूर कवि, गीतकार और फिल्मों के स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर ने भी कुछ बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि, “मुझे रमजान और चुनावों के बारे में हो रही बहस घिनौना लगता है। यह धर्मनिरपेक्षता का विकृत और विक्षेपित संस्करण है, जो मेरे लिए प्रतिकारक, विद्रोही और असहनीय है। चुनाव आयोग को इस पर विचार नहीं करना चाहिए”।
हालांकि चुनाव आयोग ने रमजान के महीने में चुनाव कराने के फैसले पर उठ रहे सवालों को नकारते हुए कहा कि चुनाव कार्यक्रम में मुख्य त्योहार और शुक्रवार का ध्यान रखा गया है। एआईएमपीएलबी के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य और लखनऊ शहर के काजी मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने 6 मई से 19 मई के बीच होने वाले लोकसभा चुनाव कार्यक्रम को लेकर कहा कि 5 मई को मुसलमानों के सबसे पवित्र महीने यानी रमजान का चांद देखा जाएगा।
ये भी देखें :कपिल शर्मा के शो की दादी के साथ हुआ एक खतरनाक हादसा !
अगर चांद नजर आ जाता है तो 6 मई को पहला रोजा होगा। रमजान के दौरान देश में 6, 12 और 19 मई को वोटिंग होगी। मौलाना फरंगी महली ने कहा कि, “चुनाव आयोग को देश के मुसलमानों का ख्याल रखते हुए चुनाव कार्यक्रम तय करना चाहिए था”। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह मई माह में होने वाले मतदान की तारीखें बदलने पर विचार करे।
इस बीच, ऑल इंडिया मुस्लिम वूमेन पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर ने भी रमजान के दौरान चुनाव कराये जाने पर नाखुशी जाहिर की है। शाइस्ता ने कहा कि, “चुनाव भी लोकतंत्र का पर्व है, लेकिन अगर इसकी घोषणा में सभी समुदायों की भावनाओं का ख्याल किया जाता तो खुशी होती”। उन्होंने आगे कहा कि, “रमजान के महीने में रोजा रहकर वोट देने में तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही नमाज में भी बाधाएं आएंगी”।