TRENDING TAGS :
अली गोनी का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में, दो नन्हें भांजे भी पॉजिटिव
बिग बॉस 14 फेम अली गोनी का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में हैं। एक्टर ने खुद ट्वीट कर अपने दिल की बात कही है।
Photo- Social Media
नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। आए दिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं। हजारों लोग अपनी जान गवा रहे हैं। बॉलीवुड स्टार से लेकर टीवी सेलेब्स भी इसका शिकार हो रहे है। कई सितारों के करीबियों का निधन भी हो रहा है। अब इस बीच खबर आ रही है कि बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) फेम अली गोनी (Aly Goni) का पूरा परिवार पर भी करोना की चपेट में आ गया है। उनकी मां, बहन, बहन के बच्चे सब कोरोना पॉजिटिव हैं। इस खबर की जानकारी खुद अली ने दी है।
टीवी एक्टर अली गोनी ने बताया कि उनके अधिकांश परिवार वाले कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं समझ सकता हूं कि लोग क्या महसूस कर रहे हैं जिनके घर वाले कोरोना पॉजिटिव हैं। मैं समझता हूं कि यह कैसा लगता है जब आपके परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित होते हैं। मेरे परिवार के अधिकांश सदस्य पिछले नौ दिनों से कोरोना पॉजिटिव हैं। मेरी मां, मेरी बहन, उनके बच्चे फाइटर हैं। अल्लाह रहम, ध्यान रखना।'
एक्टर की रिपोर्ट निगेटिव
बीती 30 अप्रैल को अली ने कोविड के लिए जांच कराई थी, खुद निगेटिव निकले थे। उन्होंने ट्वीट किया और सभी से आग्रह किया कि यदि किसी में भी लक्षण हैं तो जांच करवाएं। साथ ही उन्होंने कहा, 'अब वे बेहतर महसूस कर रहा हूं। आप सभी को बहुत प्यार है, कृपया देखभाल करें।'