×

PHOTOS: शिल्पा शेट्टी ने साड़ी में ट्रेडिशनल नहीं, दिखाया मॉर्डन बोल्ड लुक, धड़कन हो गई तेज

suman
Published on: 29 July 2018 11:30 AM IST
PHOTOS: शिल्पा शेट्टी ने साड़ी में ट्रेडिशनल नहीं, दिखाया मॉर्डन बोल्ड लुक, धड़कन हो गई तेज
X

मुंबई: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बीते दिन एक (India Couture Week 2018) फैशन शो के लिए रैंप पर उतरीं। रैंप पर उतरते ही उन्होंने अपनी लुक से सबको हैरान कर दिया।इस दौरान शिल्पा मॉर्डन ड्रेप साड़ी पहने हुए पहने हुए बेहद बोल्ड लुक में नजर आईं।

वब बेहद कातिलाना अंदाज के साथ कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आईं।शि‍ल्पा रैंप पर अमित अग्रवाल के कलेक्शन के लिए शो स्टॉपर बनीं। शिल्पा ने अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।

बता दें कि शि‍ल्पा के अलावा फैशन शो में अदिति‍ राव हैदरी, कंगना रनौत, करीना कपूर खान रैंप पर हुस्न के जलवे विखेरती हुई नजर आईं।इंडियन कोत्यौर वीक 2018 में डिजाइनर कलेक्शन में लाइट कलर और शि‍मर ड्रेसेज का जलवा देखने को मिला।फैशन शो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।



suman

suman

Next Story