TRENDING TAGS :
Befa Awards Show: सी.पी.भट्ट उर्फ़ ढेला बाबा को मिला बेस्ट कॉमिक एक्टर अवॉर्ड
Befa Awards Show: सी पी भट्ट आजकल अनन्द मोहन जी के साथ मिल के कॉमेडी वीडियो के माध्यम से पूरे देश विदेश में ढेला बाबा के नाम से छा गए है।
Befa Awards Show: 25 अक्टूबर को भोजपुरी का befa अवॉर्ड शो का आयोजन पटना बिहार में किया गया जिसके आयोजक राजीव रंजन है। ये हर वर्ष भोजपुरी के हर विधा से जुड़े लोगो को उनके बेहतरीन काम नाम के लिए अवॉर्ड प्रदान कर के सम्मानित करती है ।ग्राम पुंडा निवासी,सहजनवां गोरखपुर के प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता सी पी भट्ट उर्फ ढेला बाबा को अवॉर्ड शो में बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवॉर्ड प्रदान किया गया ,जिससे सी पी भट्ट अत्यधिक प्रसन्न है,और मंच से ये अवॉर्ड अपने फैन्स को समर्पित कर दिया कहे की इसके असली हकदार हमारे दर्शक देव है ।
ईसके पूर्व भी सी पी भट्ट को मिला के दर्जन भर बेस्ट कॉमेडियन,बेस्ट विलेन, मोस्ट पापुलर कॉमेडियन अवॉर्ड और सैकड़ो सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है ।befa अवॉर्ड शो में मंच पे अपनी हास्य अदायगी द्वारा दर्शकों को खूब हसाया और शिल्पी राज के लाइब गाने सइयाँ मोट हो गईले पे देसी ठुमका से लोगो को झूमने पे मजबूर कर दिया । अपनी हिंदी फ़िल्म उन्स और हैंटिंग इन मध्यप्रदेश के लिए अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में भी दूसरे देशों में भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट नेगेटिव करैक्टर के लिए अवॉर्ड प्राप्त कर चुके है।
सी पी भट्ट आजकल अनन्द मोहन जी के साथ मिल के कॉमेडी वीडियो के माध्यम से पूरे देश विदेश में ढेला बाबा के नाम से छा गए है। सी पी भट्ट सरकार से निवेदन करते की भोजपुरी विश्व में प्रसिद्ध है इसे आठवीं अनुसूची में सामिल कर के भोजपुरी को उसका सम्मान दिया जाए ।अवॉर्ड शो में निर्माता अभय सिन्हा,निशांत उज्जवल,दिनेश लाल यादव निरहुआ,अरविंद अकेला कल्लू,अक्षरा सिंह,चिंटू पांडेय,राजकुमार पांडेय,रितेश पांडेय,देवी जी,शिल्पी राज,अंकुश राजा,देव सिंह,प्रेम सिंह,तनु श्री,यश कुमार मिश्रा और स्मृति सिंह ने शो को बेहतरीन होस्ट किया,अवॉर्ड शो बहोत ही सफल आयोजन रहा।