×

Crazxy Review: सोहम शाह की फिल्म क्रेजी 93 मिनट में आपका दिमाग घुमा देगी, जाने कैसी है फिल्म

Crazxy Twitter Review: तुम्बाड मूवी के बाद सोहम शाह लेकर आ आए हैं क्रेजी चलिए जानते हैं कैसी लगी दर्शकों को फिल्म

Shikha Tiwari
Published on: 28 Feb 2025 9:03 AM IST
Sohum Shah Movie Crazxy Review (Image Credit-Social Media)
X

Crazxy Review: सोहम शाह ने तुम्बाड मूवी से बॉक्स ऑफिस पर एक अलग पहचान बनाई तुम्बाड को जब दुबारा रिलीज किया गया। उस समय भी तुम्बाड ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। अब जाकर सोहम शाह ऐसी ही एक एक्शन थ्रिलर फिल्म लेकर आए हैं। जोकि संस्पेंस और दिमाग घुमा देने वाले ट्वीस्ट से भरपूर है, सोहम शाह की ये फिल्म 93 मिनट की है। फिल्म (Crazxy Movie) के ट्रेलर ने तो पहले ही सोशल मीडिया पर दर्शकों का दिल जीत लिया था। चलिए जानते हैं आज रिलीज होने के बाद फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आई है।

क्रेजी मूवी रिव्यू (Crazxy Movie Review In Hindi)-

क्रेजी मूवी (Crazxy Movie) की कहानी एक डॉक्टर की है। गुरूग्राम के डॉ अभिमन्यु सूद (Sohum Shah) नामक एक सर्जन ने गलती से एक अपेंडिसाइटिस रोगी की जान ले ली। उसे कोर्ट केस में फंसाया जाता है। जिसमें वह हार जाएगा और कोर्ट के बाहर ही मामले को सुलझानेा चाहता है, जिसमें उसे पीड़ित परिवार को 5 करोड़ रूपए देने होंगे। वह पैसे का इंतजाम करता है और बैग को अपनी कार की डिक्की में रखकर अपने गंतव्य के लिए निकल जाता है।

रास्ते में उसे कई कॉल आती हैं, उसका सहकर्मी जो यह सुनिश्चित करना चाहता है कि पैसा समय पर पहुँच जाए उसकी वर्तमान प्रेमिका जिसका उपनाम जान है और सबसे बढ़कर ये एक जानी-पहचानी आवाज जिसे वह तुरंत पहचान नहीं पाती है, जो उसे बताती है कि उसने उसकी बेटी वेदिका का अपहरण कर लिया है। और फिरौती के तौर पर 5 करोड़ की रकम चाहता है।

और इस तरह एक कहानी शुरू होती है। डॉक्टर साहब ऐसा बच्चा नहीं चाहते थे जिसे डाउन सिंड्रोम हो और उनकी पत्नी बच्चे को जन्म देने पर जोर देती है। तो वह उससे अलग हो जाते हैं। जब छोटी बच्ची वेदिका पैदा होती है तो वह उसे काफी हद तक नजरअंदाज कर देते हैं। और उसके बारे अभ्रद टिप्पणियाँ भी करते हैं जो वह सुन लेती है। अब आगे क्या होगा डॉ अभिमन्यु बेटी को बचाता है या फिर केस सॉल्व करने के लिए रूपए का प्रयोग करता है। पूरी कहानी जानने के लिए आपको फिल्म जाकर सिनेमाघरों में देखनी होगी।

क्रेजी मूवी में डॉक्टर अभिमन्यू के रोल में सोहम साह की एक्टिंग काफी दमदार है। तो वहीं फिल्म में अन्य किरदारों को केवल फोन पर ही बात करते हुए दिखाया गया है। केवल अंत में उनकी बेटी को दिखाया गया है।

क्रेजी एक अनूठा सिनेमाई अनुभव है जिसे लेखक-निर्देशक गिरीश कोहली ने हमें दिया है, जो केसरी के लेखकों में से एक थे कोहली ने दर्शकों को ज्यादातर समय रोमांचित करते हुए निर्देशन किया है हालाँकि आखिरी 20 मिनट में चीजें काफी हद तक टेम्पलेट चालित हो जाती हैं। शॉट-टेकिंग थोड़ी बनावटी है लेकिन इस तरह के क्रेजी थ्रिलर के लिए जरूरी है। इस थ्रिलर केक पर आइसिंग ऐसे विशेष रूप से सक्षम बच्चों और उनके अद्वितीय सकारात्मक गुणों के बारे में सामाजिक संदेश है।

क्रेजी ट्वीटर रिव्यू (Crazxy Twitter Review)-

क्रेजी मूवी देखने के बाद दर्शकों ने ट्विटर पर रिव्यू दिया है। ये एक स्ट्रांग थ्रिलर फिल्म है। तो वहीं सोहम साह के पर्फार्मेंश की तारीफ की है।

तो वहीं एक दर्शक ने लिखा कि यदि क्रेजी मूवी देखा तो 5 साल बाद इसकी तारीफ करते रहोंगे।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story