TRENDING TAGS :
Crazxy Trailer: भेजे की सुनेगा तो मरेगा, तुम्बाड के बाद सोहम शाह की फिल्म क्रेजी का ट्रेलर जारी
Crazxy Trailer Reivew: तुम्बाड फिल्म की सफलता के बाद सोहम शाह लेकर आएं हैं क्रेजी फिल्म जिसका ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है, चलिए जानते हैं कैसा है क्रेजी का ट्रेलर
Crazxy Trailer: तुम्बाड फिल्म ने ना केवल रिलीज के समय ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। अपितु फिल्म ने री-रिलीज के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया था। तुम्बाड की सफलता के बाद फिल्म के एक्टर और निर्माता सोहम शाह एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसका नाम क्रेजी है। फिल्म के टीजर के बाद आज फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, चलिए जानते हैं फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को कितना पसंद आया है।
क्रेजी मूवी ट्रेलर रिव्यू ( Crazxy Trailer Review)-
सोहम शाह ने अपनी अगली फिल्म क्रेजी (Crazxy Movie) की घोषणा की है। तब से हर कोई इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। तुम्बाड की फिर से रिलीज की बड़ी सफलता के बाद सोहम ने तुम्बाड की दादी, हस्तर और विनायक के साथ एक बिल्कुल ही शानदार रिलीज डेट की घोषणा की है। इसके तुरंत बाद फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है जिससे सभी को क्रेजी के साथ कुछ पागलपन की उम्मीद थी। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी मनोरंजक, अतरंगी और अनोखा है। जिसमें सोहम शाह एक विचित्र पृष्ठभूमि पर नजर आ रहे हैं। सोहम शाह की फिल्म क्रेजी अपने आकर्षक दृश्यों, गतिशील छायांकन और रोमांच से बॉलीवुड थ्रिलर शैली में नई जमीन तोड़ती है। तथा दर्शकों को एक पागलपन भरे सफर का वादा करती है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के मन में एक अलग उत्साह भर दिया है। अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर के बाद फिल्म की रिलीज का इंतजार है।
क्रेजी मूवी रिलीज डेट ( Crazy Release Date)-
गिरीश कोहली द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म का निर्माण सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने किया है। जबकि अंकित जैन सह-निर्माता हैं। क्रेजी 28 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। देखने लायक होगा कि फिल्म क्रेजी तुम्बाड की ही तरह दर्शकों को पसंद आने वाली है। क्योंकि इस फिल्म (Crazxy Movie) से भी सोहम शाह को काफी उम्मीद है।