×

डांस के बाद अब अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बना रहे डब्बू अंकल, Video वायरल

Manali Rastogi
Published on: 28 July 2018 9:40 AM IST
डांस के बाद अब अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बना रहे डब्बू अंकल, Video वायरल
X

लखनऊ: अपने डांस से सबको दीवाना बनाने वाले डब्बू अंकल अब एक्टिंग करने लगे हैं। हाल ही में उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म में अपने इस नए हुनर से सबको रूबरू कराया। बता दें, डब्बू अंकल यानी संजीव श्रीवास्तव ने अपने ट्विटर अकाउंट से शॉर्ट फिल्म का लिंक भी शेयर किया है।



यह भी पढ़ें: खबर पक्की! देसी गर्ल के विदेशी बनने के दिन है नजदीक, कर सकती हैं इस माह में शादी

इससे पहले एक शादी में डांस करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके बाद वो इतने फेमस हुए कि उन्हें टीवी के अलग-अलग शोज़ से न्योता आने लगा। वहीं, उनकी शॉर्ट फिल्म की बात करें तो इसका नाम ‘कॉलेज एडमिशन एंड डैड’ है।

यहां देखें वीडियो



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story