×

फिल्म 'दंगल' के 'राष्ट्रगान' सीन में ना उठने पर हुई बुजुर्ग की पिटाई, हो रही मामले की जांच

By
Published on: 24 Jan 2017 5:20 AM GMT
फिल्म दंगल के राष्ट्रगान सीन में ना उठने पर हुई बुजुर्ग की पिटाई, हो रही मामले की जांच
X

dangal

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी की आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' जमकर कमाई कर रही है। आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' ने साल 2016 में आई सलमान खान की 'सुलतान' के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म 'दंगल' लोगों को खूब पसंद आ रही है और कमाई के भी सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। पर हाल ही में फिल्म 'दंगल' के चलते कुछ ऐसा हो गया, जो नहीं होना चाहिए था।

अगर आपने फिल्म 'दंगल' देखी है, तो आपको उसका क्लाइमेक्स सीन भी याद होगा, जिसमें लास्ट में गीता फोगाट गोल्ड जीत जाती हैं और देश का राष्ट्रगान बजाया जाता है। वहीं गोरेगांव के एक सिनेमाघर में राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़े न होने पर 59 साल के एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। पीटने वाले इंसान का नाम अमलराज दासन है और वह 'दंगल' देखने थियेटर गए थे। लास्ट सीन में जब वह नहीं खड़े हुए, तो एक आदमी ने उनके चेहरे पर घूंसा मार दिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान शिरीष मधुकर के तौर पर की है और मामले की जांच हो रही है।

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'दंगल' का गाना हानिकारक बापू

Next Story