×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Dange Movie Review: सनम तेरी कसम हीरो हर्षवर्धन राणे की फिल्म दंगे हाई-ऑक्टेन ड्रामा पर आधारित

Dange Movie Review: सनम तेरी कसम के हीरो हर्षवर्धन राणे व एहान भट्ट की फिल्म दंगे हाई-ऑक्टेन ड्रामा पर आधारित है...

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 27 Feb 2024 11:43 AM IST
Dange Movie Review: सनम तेरी कसम हीरो हर्षवर्धन राणे की फिल्म  दंगे हाई-ऑक्टेन ड्रामा पर आधारित
X

Dange Movie Review: सनम तेरी कसम फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) की अगली फिल्म जिसका नाम दंगे (Dange Movie) है। ये फिल्म हाई-ऑक्टेन ड्रामा की झलक और कई अंतर्निहित परतों पर आधारित है। फिल्म की कहानी कॉलेज के छात्रों ऊपर आधारित है। जिसमें दोस्ती, सांस्कृतिक पहचान और प्रतिद्वंद्विता जैसे विषय आधारित है। बेजॉय नांबियार द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित, 'डांगे' अपनी सम्मोहक कहानी और प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ दर्शकों को लुभा सकती है। ये फिल्म हिंदी व तमिल दोनो भाषाओं में रिलीज होगी। (Dange Movie Review)

Dange Movie Story (दंगे मूवी स्टोरी)-

दंगे फिल्म (Dange Movie) की कहानी कॉलेज के दो गुटों के बीच की तनातनी की कहानी है। फिल्म में दिखाया गया है कि कॉलेज फेस्टिवल के दौरान कैसे हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट का सामना-सामना होता है और फिर इनके बीच जो लड़ाई हुई है उसने इस मूवी को दिलचस्प बनाया है। कुल मिलाकार फिल्म की कहानी कॉलेज के छात्रो के ईर्द-गिर्द घूमते हुए नजर आ रही है। यदि आपको फिल्म की पूरी कहानी देखनी है, तो आपको सिनेमाघरो की तरफ रूख करना होगा।

Dange Movie Cast (दंगे मूवी कास्ट)-

हर्षवर्धन राणे, एहान भट्ट, निकिता दत्ता और टीजे भानु हैं, जबकि तमिल संस्करण, जिसका नाम 'पोर' है, में अर्जुन दास, कालिदास जयराम, संचना नटराजन और भानु प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Dange Movie Budget (दंगे मूवी बजट)-

फिलहाल 'दंगे' (Dange Movie) के बजट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालाँकि,बॉलीवुड फिल्मों का बजट आम तौर पर कुछ करोड़ से लेकर सैकड़ों करोड़ तक होता है, जो निर्माण के पैमाने और इसमें शामिल प्रतिभा पर निर्भर करता है। हालांकि हमारे पास "दंगे (2024)" के बजट का सटीक आंकड़ा नहीं है, लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस रोमांचक कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत करने के लिए निर्माताओं द्वारा पर्याप्त निवेश किया गया है।

Dange Movie Box Office Collection Day 1 (दंगे मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे वन)-

1 मार्च को फिल्म दंगे के साथ कई सारी फिल्म (Dange Movie) रिलीज हो रही है। जिसमें लापता लेडीज व कागज 2 काफी चर्चित है। इन सबको देखते हुए यही कहाँ जा सकता है कि फिल्म की कमाई पर इसका असर पहले दिन देखा जा सकता है। लेकिन जो दर्शक कॉलेज लाइफ व एक्शन तथा ड्रामे से भरपूर फिल्में देखने के शौकीन है, वो इस फिल्म को जरूर देख सकते है और सनम तेरी कसम के बाद हर्षवर्धन फैन के लिए इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है कुल मिलाकर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10-20 लाख तक का कलेक्शन पहले दिन कर सकती है।



\
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story