×

Darshan Raval Wife: कौन हैं और क्या करतीं हैं दर्शन रावल की वाइफ, जिससे सिंगर ने रचाई चोरी-छिपे शादी

Darshan Raval Wife: सिंगर दर्शन रावल को उनकी न्यूली मैरिड लाइफ के लिए जमकर बधाईयां दे रहें हैं, चलिए बताते हैं कि दर्शन रावल की वाइफ कौन हैं और वे करतीं क्या हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 19 Jan 2025 10:23 AM IST
Darshan Raval Wife
X

Darshan Raval Wife

Darshan Raval Wife Dharal Surelia: बॉलीवुड सिंगर दर्शन रावल के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है, दरअसल अभिनेता ने अपने हजारों फीमेल फैंस का दिल तोड़ते हुए चोरी छिपे अपनी बेस्टफ्रेंड से शादी रचा ली है। जी हां! दर्शन रावल ने अचानक से अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे देख फैंस शॉक्ड रह गए। दर्शन रावल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं और फैंस सिंगर को उनकी न्यूली मैरिड लाइफ के लिए जमकर बधाईयां दे रहें हैं, चलिए बताते हैं कि दर्शन रावल की वाइफ कौन हैं और वे करतीं क्या हैं।

कौन हैं दर्शन रावल की वाइफ (Who is Darshan Raval Wife)

दर्शन रावल बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बेहतरीन गायक हैं, उन्होंने अपनी मखमली आवाज से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है, वहीं अब अचानक से उनकी शादी की खबर सुन फैंस थोड़ी देर के लिए चौंक गए, लेकिन अब वे दर्शन और उनकी बीवी पर खूब प्यार लुटा रहें हैं। दर्शन रावल की नई नवेली दुल्हनिया के बारे में आपको बताएं तो उनका नाम धरल सुरेलिया है, जो उनकी बेस्टफ्रेंड थीं, और अब अपनी बेस्टफ्रेंड को दर्शन ने सात फेरे लेकर अपनी बीवी बना लिया है।


अब यदि आपको ये बताएं कि दर्शन रावल की पत्नी धरल सुरेलिया करतीं क्या हैं तो वह एक आर्किटेक्ट और डिजाइनर हैं। धरल सुरेलिया ने अपनी पढ़ाई बैबसन कॉलेज से पूरी की है और इसके बाद उन्होंने एंटरप्रेन्योरशिप में एम.एससी की डिग्री हासिल की है। धरल बटर कॉन्सेप्ट्स नामक डिजाइन फर्म की को-फाउंडर भी हैं, ये जानकारी उनके सोशल मीडिया अकाउंट से मिली है। बता दें कि दर्शन रावल की पत्नी धरल सोशल मीडिया पर बेहद मशहूर हैं, उनके हजारों फॉलोवर्स हैं।

दर्शन रावल की शादी की तस्वीरें वायरल (Darshan Raval Wedding Photos Viral)

दर्शन रावल ने पत्नी धरल के साथ शादी की 5 तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं। शादी के जोड़े में दोनों बेहद प्यारे लग रहें हैं, शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए दर्शन ने कैप्शन में लिखा, "माई बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर।"



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story