×

हॉलीवुड एक्टर डेविड बेकहम की एक्टिंग के कायल है-गाय रिची

suman
Published on: 12 May 2017 12:00 PM IST
हॉलीवुड एक्टर डेविड बेकहम की एक्टिंग के कायल है-गाय रिची
X

लंदन: फिल्मकार गाय रिची पूर्व स्टार फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम को बहुत ही बढ़िया और प्रतिभाशाली एक्टर मानते हैं, जो उनकी आने वाली फिल्म 'किंग आर्थर : द लीजेंड ऑफ द सोर्ड' में नजर आएंगे। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, फिल्म में बेकहम ट्रिगर के रोल में चार्ली हननैम, एडन गिलेन और जूड लॉ के साथ दिखाई देंगे।

रिची ने बेकहम की तारीफ करते हुए कहा कि वह 'कैमरे के सामने बिल्कुल सहज' होते हैं। रिची ने ब्रिटिश टीवी शो 'गुड मार्निग ब्रिटेन' में कहा, "वह एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं और कैमरे के सामने आत्मविश्वास से भरपूर नजर आते हैं। वह एक बेहद अच्छे फुटबॉलर रहे हैं। फिल्म में लीड रोल निभा रहे हननैम ने कहा बेकहम के अच्छे लुक को देखकर उन्हें थोड़ा डर महसूस हुआ।

एक्टर के अनुसार, मैंने कहा, 'सुनो दोस्त यह मेरी फिल्म है और मैं पर्दे पर सबसे खूबसूरत शख्स नजर आना चाहता हूं'।'



suman

suman

Next Story