×

डिज्नी-फॉक्स के बीच हुआ बड़ा करार, जानिए क्या पड़ेंगा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर असर

suman
Published on: 16 Dec 2017 8:21 AM IST
डिज्नी-फॉक्स के बीच हुआ बड़ा करार, जानिए क्या पड़ेंगा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर असर
X

हॉलीवुड:वॉल्ट डिज्नी और फॉक्स के बीच एक बड़ा करार हुआ है। इस करार से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर असर पड़ने वाला है। फॉक्स स्टूडियोज का नाम हॉलीवुड की छह सबसे बड़े स्टूडियोज में गिना जाता है। जिसका अपना एक लंबा इतिहास है। इस खबर से एंटरटेनेमेंट इंडस्ट्री में डिज्नी से फॉक्स की डील के बाद सारी फिल्में और सारे शोज डिज्नी के पास चले जाएंगे। साल 1935 से लेकर अब तक फॉक्स ने बॉक्स ऑफिस पर दर्जनों हिट फिल्में दी हैं और लंबे वक्त से टीवी शोज का निर्माण करता आ रहा है। लेकिन इस हुई डील के बाद अब सारे अधिकार डिज्नी के पास चले गए हैं।

यह भी पढ़ें...OMG: प्रियंका के 5 मिनट के परफॉर्मेंस की फीस सुनकर उड़ जाएंगे सबके होश

फॉक्स फिल्म स्टूडियो की स्थापना साल 1935 में हुई थी. उस वक्त इसका नाम 20th सेंचुरी फॉक्स फिल्म कॉर्पोरेशन था। जिसके बाद साल 1949 में फॉक्स ने टीसीएफ टेलीविजन प्रोडक्शंस के नाम से टीवी डिविजन बनाई। वहीं, डिज्नी को अमेरिकन एनिमेटर वॉल्टर डिज्नी ने साल 1923 में द वॉल्ट डिज्नी के नाम से एक एनिमेशन कंपनी बनाई थी।इसके कई एनिमेटेड शोज आज पूरी दुनिया पर राज कर रहे हैं. रेवेन्यू के मामले में भी ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मीडिया कंपनी है। अब डिज्नी के पास तकरीबन सभी बड़ी हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज के राइट्स आ गए हैं। डिज्नी-फॉक्स डील का असर वीडियो सर्विस हुलु पर भी पड़ेगा। ये सर्विस अब नेटफ्लिक्स को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी।

suman

suman

Next Story