×

दीपिका कक्कड़ बनी 'बिग बॉस 12' की विनर, भाई श्रीसंत रह गए एक कदम पीछे

'बिग बॉस 12'  की ट्रॉफी दीपिका  कक्कड़ को मिली है। श्रीसंत और दीपिका कक्कड़  के बीच फाइनल मुकाबला था, लेकिन दीपिका कक्कड़ ने श्रीसंत को शिकस्त दे दी और 'बिग बॉस 12' जीत लिया है। सलमान खान ने इसकी आधिकारिक घोषणा की।

suman
Published on: 31 Dec 2018 7:48 AM IST
दीपिका कक्कड़ बनी बिग बॉस 12 की विनर, भाई श्रीसंत रह गए एक कदम पीछे
X

जयपुर: 'बिग बॉस 12' की ट्रॉफी दीपिका कक्कड़ को मिली है। श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ के बीच फाइनल मुकाबला था, लेकिन दीपिका कक्कड़ ने श्रीसंत को शिकस्त दे दी और 'बिग बॉस 12' जीत लिया है। सलमान खान ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। बता दें कि सोशल मीडिया पर पहले ही दीपिका को विजेता बताया गया था।

इससे पहले जब सलमान ने श्री व दीपिका से ट्रॉफी किसे मिलने से खुशी होगी तो दीपिका ने कहा-खुद को मिलने पर । वही श्री ने कहा- दूसरे को मिलने पर । श्रीसंत ने अंतिम समय तक दीपिका के साथ भाई का रिश्ता निभाया। पहले 'बिग बॉस 12'के ग्रैंड फिनाले में जमकर धमाल मचाया। बिग बॉस 12 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान सहित टीवी कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस का तड़का लगाया।कलाकारों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से के ग्रैंड फिनाले में चार चांद लगा दिया।

suman

suman

Next Story