×

OMG: विन डिजल को एक बार फिर आई दीपिका की याद तो किया ये काम

suman
Published on: 24 Sept 2017 11:13 AM IST
OMG: विन डिजल को एक बार फिर आई दीपिका की याद तो किया ये काम
X

मुंबई: दीपिका पादुकोण के जलवे बॉलीवुड में ही नहीं , बल्कि हॉलीवुड में भी हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके साथ काम करने वाले सुपरस्टार विन डीजल को अक्सर उनकी याद आती है और वो फोटो पोस्ट करते रहते हैं। विन डीजल ने दीपिका के साथ अपनी एक और फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। दीपिका ने कुछ महीनों पहले ही हॉलीवड की सुपरहिट फिल्म सीरीज XXX के नए भाग में विन डीजल के साथ लीड रोल में काम किया था। इस फिल्म सीरीज का नाम XXX रिटर्न ऑफ जेंडर केज था। इस फिल्म में दीपिका के रोल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये फिल्म अमेरिका में रिलीज होने से पहले ही भारत में रिलीज की गई थी।

यह भी पढ़ें...एक्ट्रेस निधि अग्रवाल की इस फोटो को देखा, जो इन दिनों हो रही है ट्रोल

दीपिका और विन डीजल के बीच फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी नजदीकियां होने की खबरें भी थी। दीपिका ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि हम दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं और बिना आग लगे धुआं नहीं उठता। इसके बाद विन डीजल ने कहा कि वो भारतीय फिल्मों में भी काम करना चाहेंगे लेकिन सिर्फ दीपिका के साथ। दीपिका इस समय संजय लीला भंसाली के बैनर तले बनने वाली फिल्म पद्मावती की शूटिंग में काफी बिजी है।

यह भी पढ़ें...वायरल हुई फोटो पर रणबीर ने आखिर तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब



suman

suman

Next Story