×

रानी पद्मावती बनेंगी दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह निभाएंगे खिलजी का रोल

shalini
Published on: 11 July 2016 5:13 PM IST
रानी पद्मावती बनेंगी दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह निभाएंगे खिलजी का रोल
X

मुंबई: बॉलीवुड की मस्तानी गर्ल दीपिका पादुकोण ने रिसेंटली खुलासा किया है कि उन्‍होंने अगली फिल्‍म साइन कर ली है और सितंबर में फिल्‍म की शूटिंग शुरू हो सकती है। लेकिन दीपिका ने फिल्‍म का नाम नहीं बताया है। उनके इस स्टेटमेंट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' हो सकती है।

किस पर बेस्ड होगी यह फिल्म

बता दें कि फिल्‍म में भंसाली खिलजी वंश के दूसरे शासक अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ की रानी पद्मावती के प्रति उनके अट्रैक्शन को पर्दे पर दिखाना चाहते हैं। रानी पद्मावती अपनी खूबसूरती और साहस को लेकर काफी फेमस थी।

और कौन-कौन होगा इस फिल्म में

इतना ही नहीं यह भी खबरें आ रही हैं कि इस फिल्‍म में अलाउद्दीन खिलजी का रोल रणवीर सिंह निभा सकते हैं और रानी पद्मावती के पति राणा रतन सिंह का रोल फिल्‍म 'मसान' के एक्टर विकी कौशल निभा सकते हैं।



shalini

shalini

Next Story