×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दीपिका ने लिया ड्रग्स? NCB के इतने सवाल, एक्ट्रेस को देने होंगे सबके जवाब

रिया एनसीबी के सवालों के जवाब खुद लिख रही थीं।  बता दें कि पहले केवल दीपिका से पूछताछ होगी, फिर करिश्मा के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 25 Sept 2020 9:43 AM IST
दीपिका ने लिया ड्रग्स? NCB के इतने सवाल, एक्ट्रेस को देने होंगे सबके जवाब
X
जब दीपिका एनसीबी (NCB ) गेस्ट हाउस जाएंगी तो उनसे ड्रग्स से संबंधित सवाल किए जाएंगे।

मुंबई : जब से सुशांत केस में ड्रग्स एंगल आने के बाद इसमें दीपिका पादुकोण का नाम जुड़ चुका है। इस ड्रग्स कनेक्शन में दीपिका का नाम आने के बाद उनकी मुश्किले बढ़ गई है। एनसीबी ने दीपिका को समन भेजा है। 26 सितंबर को उनसे पूछताछ करेगी। जब दीपिका एनसीबी (NCB ) गेस्ट हाउस जाएंगी तो उनसे ड्रग्स से संबंधित सवाल किए जाएंगे।

कल का दिन खास

दीपिका के जवाब या तो उनसे खुद लिखवाए जाएंगे या फिर केस के जांच अधिकारी लिखेंगे। रिया मामले में पहले दिन की पूछताछ में रिया को कोरे कागज दिए गए थे और एक पैन, जिस पर रिया एनसीबी के सवालों के जवाब खुद लिख रही थीं। बता दें कि पहले केवल दीपिका से पूछताछ होगी, फिर करिश्मा के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।

deepika padukone सोशल मीडिया से

कुछ ऐसे तीखे सवाल होंगे...

क्या आप ने कभी ड्रग्स लिया है? अगर हां तो किसने दिया? साल 2017 के ड्रग्स मांगते चैट आपके हैं? करिश्मा को आप कैसे जानती हैं? करिश्मा से ड्रग्स किसके लिए मंगवाया था? करिश्मा से ड्रग्स किसके लिए मंगवाया था । कोको रेस्टोरेंट वाली पार्टी में कौन कौन था? वहां किस किस जे ड्रग्स का इस्तेमाल किया था? दीपिका पादुकोण की जया साहा की मैनेजर करिश्मा संग व्हाट्सएप चैट वायरल हुई हैं। इस चैट में वो ड्रग्स की मांग करती नजर आ रही हैं।

ड्रग्स जंजाल, दीपिका से ये सवाल

*दीपिका अपने और अपने परिवार के बारे में बताएं।

*अपना मोबाइल नंबर बताएं और आप उसे कितने वक्त से इस्तेमाल कर रही हैं।

*क्या साल 2017 में भी आपके पास यही मोबाइल नंबर था।

*करिश्मा कितने वक्त से आपकी टैलेंट मैनेजर हैं।

*करिश्मा आपके साथ कहां-कहां शूटिंग के दौरान गई हैं।

पार्टी में कौन कौन फ़िल्मस्टार्स

*साल 2017 की कोको क्लब की पार्टी किसने ऑर्गनाइज़ कराई थी। इस पार्टी में कौन कौन फ़िल्मस्टार्स शामिल हुए थे?

*आपकी साल 2017 की यह चैट्स हमें तफ्तीश के दौरान मिली है. इसके बारे में बताएं। अमित और शेल कौन हैं, और आप इन्हें कैसे जानती हैं?

*आप इस चैट्स मे हश मांग रही हैं. माल की बात कर रही हैं. इसको एक्सप्लेन करें

*आप यह ड्रग्स किस नीयत से मांग रही हैं? हश का क्या मतलब है, क्या आप हशीश ड्र्ग्स के बारे में बता कर रही हैं?

*आप यह हश किसके लिए मांग रही थीं ?

किसी को सप्लाई

*क्या आप ड्र्ग्स अपने पास रखने के लिए डिमांड कर रही थी या उसे आगे किसी को सप्लाई करने के लिए?

*क्या आप ड्रग्स का सेवन करती हैं? अगर सेवन करती हैं, तो क्या कभी-कभी या ख़ास मौके पर? पहली बार ड्रग्स का सेवन कब किया था?

*क्वान से आपका अनुबंध कब से है और क्या अब तक जारी है? क्वान से आपके अनुबंध जुड़ने से लेकर जब तक अनुबंध रहा आपकी टैलेंट मेनेजर शुरू से क्या करिश्मा ही हैं या पहले कोई और थीं?

*करिश्मा ने आपको कितनी बार ड्र्ग्स मुहैया करवाई है? करिश्मा किन पेडलर्स से ड्रग्स मंगवाती थी, कुछ जानकारी है क्या आपको?

कब और क्यों?

*क्या आप किसी तरह की दवाओं का सेवन करती हैं, अगर हां, तो किन डॉक्टर की सलाह पर?

*क्या आप जया शाह को जानती हैं, अगर हां तो कभी मिली हैं? यदि मिली हैं तो कब और क्यों?

*क्या आप प्रोड्यूसर मधु वर्मा को जानती हैं? अगर हां, तो कब से?

*क्या आपको पता है ड्रग्स सेवन करना या उसकी खरीद-फरोख्त करना अपराध है?

*अगर आप चैट्स मे ड्रग्स डिमांड कर रही हैं, तो उसके लिए पेमेंट कैसे की गई थी और उसकी डिलेवरी आपको कब मिली?

*आपके कितने बैंक एकाउंट हैं और आप कितने डेबिट क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करती हैं. ज्यादातर पेमेंट किन किन डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये करती हैं आप?



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story