TRENDING TAGS :
पद्मावती को मिला सम्मान तो दीपिका ने कैटरीना को किया नजरअंदाज
जयपुर: महिला दिवस के मौके पर वेराइटी मैगज़ीन ने एक सूची का अनावरण किया है जिसमें दुनिया भर की महिलाओं को उनके काम से होने वाले प्रभाव के लिए सम्मानित किया है इस सूची में दीपिका पादुकोण को सिनेमा में उनके योगदान और परोपकारी प्रयासों में भाग लेने के साथ-साथ विवादों को सरलता से संभालने के लिए सम्मानित किया गया है। अपनी विशाल फ़िल्म पद्मावत की सफ़लता का लुत्फ उठा रही, दीपिका पादुकोण को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इंडियन आइकॉन के रूप में माना जाता है। इस सूची में परफ़ॉर्मर, अधिकारियों, निर्माता और कार्यकर्ताओं के रूप में एशिया और अफ्रीका, यूरोप और लैटिन अमेरिका से 50 महिलाएं शामिल है। दीपिका का परिचय देते हुए, वेराइटी मैगज़ीन ने लिखा, हालिया सुपरहिट फिल्म 'पद्मावत' की दीपिका को अपनी फिल्म की ख़ातिर कई समूह से जान से मारने की धमकी और गंदी-गंदी बाते कही गई थी।
यह पढ़ें....REALLY: अगर जानना है किसी का ‘नेचर’, तो देखें उसका ‘सिग्नेचर’
इधर कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बीच पिछले कुछ समय से कोल्ड वॉर जारी है। हालांकि इसके पीछे की वजह का तो किसी को पता नहीं है लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि इसके लिए रणवीर कपूर जिम्मेदार है। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने पहले दीपिका पादुकोण को डेट किया और फिर उनसे ब्रेकअप हो जाने के बाद वह कैटरीना कैफ के साथ लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहे।
यह पढ़ें...सलमान की नई शुरुआत, रील नहीं, रियल लाइफ हीरो बनेंगे
दीपिका सामाजिक तौर पर भी काफी सक्रिय है मानसिक बीमारी को मद्देनजर रखते हुए 'लिव लव लाफ' नाम का एक फाउंडेशन शुरू किया हैं जो लोगों को मानसिक बीमारी से लड़ने में मदद करता है। इस सूची में अंतराष्ट्रीय एकट्रेस निकोल किडमैन, सलमा हायेक, गल गडोट, डेज़ी रिडले सहित कई गणमान्य महिलाओं के नाम शामिल है। रणबीर का कैटरीना के साथ भी ब्रेकअप हो गया। फिलहाल रणवीर सिंगल हैं। न तो दीपिका और ना ही कटरीना उन्हें डेट कर रही हैं लेकिन रणबीर की वजह से ही दोनों हीरोइनों की जिंदगी में दूरियां अब भी बनी हुई हैं। दोनों अभी भी एक दूसरे को नजरअंदाज करते नजर आते हैं।
यह पढ़ें....जानें सलमान के चेहरे पर आई मुस्कुराहट का राज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई PIC
प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका पादुकोण मॉडलिंग शुरू करने से पहले इस खेल में एक्टिव थी और अब वह भारत की सबसे अधिक वेतन पाने वाली एक्ट्रेस में एक है और दीपिका ने बॉलीवुड फिल्में 'ओम शांति ओम' और "चेन्नई एक्सप्रेस" से लेकर पिछले साल आई हॉलीवुड फिल्म "xxx: रिटर्न ऑफ झंडर केज" तक का सफर सफलतापूर्वक तय किया है। दीपिका पादुकोण बैक पेन के चलते अपने सेलेब्रिटी ट्रेनर यास्मिन कराचीवाला से मिलने उनके फिटनेस स्टूडियो पहुंची थीं। जब दीपिका फिटनेस स्टूडियो की पार्किंग में पहुंचीं तो वहां उन्हें कुछ ऐसा दिख गया कि उन्होंने तुरंत उल्टे कदम वापस जाने का फैसला किया। दीपिका ने पार्किंग में कैटरीना कैफ की गाड़ी खड़ी देख ली थी जिसके बाद उन्होंने बिना अपने ट्रेनर से मिले ही वापस जाने का फैसला किया।
आपको बता दें कि दीपिका और कैटरीना दोनों ही एक ही ट्रेनर से फिजिकल वर्कआउट की ट्रेनिंग ले रही हैं।कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म 'जीरो' में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा उनकी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग भी चल रही है। इस फिल्म में वह आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी।