×

पद्मावती को मिला सम्मान तो दीपिका ने कैटरीना को किया नजरअंदाज

suman
Published on: 12 March 2018 9:58 AM IST
पद्मावती को मिला सम्मान तो दीपिका ने कैटरीना को किया नजरअंदाज
X

जयपुर: महिला दिवस के मौके पर वेराइटी मैगज़ीन ने एक सूची का अनावरण किया है जिसमें दुनिया भर की महिलाओं को उनके काम से होने वाले प्रभाव के लिए सम्मानित किया है इस सूची में दीपिका पादुकोण को सिनेमा में उनके योगदान और परोपकारी प्रयासों में भाग लेने के साथ-साथ विवादों को सरलता से संभालने के लिए सम्मानित किया गया है। अपनी विशाल फ़िल्म पद्मावत की सफ़लता का लुत्फ उठा रही, दीपिका पादुकोण को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इंडियन आइकॉन के रूप में माना जाता है। इस सूची में परफ़ॉर्मर, अधिकारियों, निर्माता और कार्यकर्ताओं के रूप में एशिया और अफ्रीका, यूरोप और लैटिन अमेरिका से 50 महिलाएं शामिल है। दीपिका का परिचय देते हुए, वेराइटी मैगज़ीन ने लिखा, हालिया सुपरहिट फिल्म 'पद्मावत' की दीपिका को अपनी फिल्म की ख़ातिर कई समूह से जान से मारने की धमकी और गंदी-गंदी बाते कही गई थी।

यह पढ़ें....REALLY: अगर जानना है किसी का ‘नेचर’, तो देखें उसका ‘सिग्नेचर’

इधर कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बीच पिछले कुछ समय से कोल्ड वॉर जारी है। हालांकि इसके पीछे की वजह का तो किसी को पता नहीं है लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि इसके लिए रणवीर कपूर जिम्मेदार है। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने पहले दीपिका पादुकोण को डेट किया और फिर उनसे ब्रेकअप हो जाने के बाद वह कैटरीना कैफ के साथ लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहे।

यह पढ़ें...सलमान की नई शुरुआत, रील नहीं, रियल लाइफ हीरो बनेंगे

दीपिका सामाजिक तौर पर भी काफी सक्रिय है मानसिक बीमारी को मद्देनजर रखते हुए 'लिव लव लाफ' नाम का एक फाउंडेशन शुरू किया हैं जो लोगों को मानसिक बीमारी से लड़ने में मदद करता है। इस सूची में अंतराष्ट्रीय एकट्रेस निकोल किडमैन, सलमा हायेक, गल गडोट, डेज़ी रिडले सहित कई गणमान्य महिलाओं के नाम शामिल है। रणबीर का कैटरीना के साथ भी ब्रेकअप हो गया। फिलहाल रणवीर सिंगल हैं। न तो दीपिका और ना ही कटरीना उन्हें डेट कर रही हैं लेकिन रणबीर की वजह से ही दोनों हीरोइनों की जिंदगी में दूरियां अब भी बनी हुई हैं। दोनों अभी भी एक दूसरे को नजरअंदाज करते नजर आते हैं।

यह पढ़ें....जानें सलमान के चेहरे पर आई मुस्कुराहट का राज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई PIC

suman

suman

Next Story