×

PHOTOS: इंटरनेशनल स्टेज पर दिखा दीपिका का जलवा, क्या आपने देखा?

suman
Published on: 7 Nov 2016 5:23 PM IST
PHOTOS: इंटरनेशनल स्टेज पर दिखा दीपिका का जलवा, क्या आपने देखा?
X

deepikaa

रोटरडम(नीदरलैंड ): नीदरलैंड के रोटरडम शहर में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली इंटरनेशनल अपीयरेंस एमटीवी ईएमए( MTV EMAs )अवॉर्ड्स के रेड कॉर्पेट पर दी। इस इवेंट में दीपिका बोल्ड और सेक्सी अवतार में दिखीं। उन्होंने मोनिषा जयसिंह और शालीना नथनी का शिमरी ब्लैक टॉप और सिल्क ग्रीन स्कर्ट कैरी किया था। अपने लुक को उन्होंने शिरमी जैकेट और ग्रीन इयररिंग्स से कम्पलीट किया था। दीपिका के इस आउटफिट को बहुत क्रिटिसाइज किया जा रहा है। लेकिन दीपिका बहूत ही खूबसूरत और हॉट लग रही थी। जो देखे देखता रह जाए।

आगे की स्लाइड्स में देखें दीपिका पादुकोण की खूबसूरत और बोल्ड फोटोज....

deepika

बॉलीवुड ब्लंडर के नाम से लिखा है, 'इंडियन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हो सकता है कि इस ड्रेस में खूबसूरत लग रही हों, लेकिन ग्रीन ब्रालेट और स्कर्ट का उनका ये कोंबो उनकी सेंसेसनल फीगर के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है।

आगे की स्लाइड्स में देखें दीपिका पादुकोण की खूबसूरत और बोल्ड फोटोज....

deepika23

ईएमए (EMAs) में दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म 'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' को प्रमोट करती दिखाई दीं। इस म्यूजिकल अवॉर्ड शो के स्टेज पर वे को-स्टार नीना डोबरेव के साथ अवॉर्ड प्रजेंट करती दिखीं। अमेरिकी डायरेक्टर डीजे करुसो की फिल्म 'ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में विन डीजल लीड रोल में है। यह फिल्म 20 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी।

आगे की स्लाइड्स में देखें दीपिका पादुकोण की खूबसूरत और बोल्ड फोटोज....

deepika2

आगे की स्लाइड्स में देखें दीपिका पादुकोण की खूबसूरत और बोल्ड फोटोज....

deepika-24

आगे की स्लाइड्स में देखें दीपिका पादुकोण की खूबसूरत और बोल्ड फोटोज....

deepika

आगे की स्लाइड्स में देखें दीपिका पादुकोण की खूबसूरत और बोल्ड फोटोज....

deepika1

आगे की स्लाइड्स में देखें दीपिका पादुकोण की खूबसूरत और बोल्ड फोटोज....deepika5



suman

suman

Next Story