×

बॉक्स ऑफिस पर होगी बाप-बेटी की टक्कर, इसमें अमिताभ का साथ देंगे ऋषि कपूर

suman
Published on: 22 Sept 2017 8:33 PM IST
बॉक्स ऑफिस पर होगी बाप-बेटी की टक्कर, इसमें अमिताभ का साथ देंगे ऋषि कपूर
X

मुंबई : बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण एक बार फिर लंबे वक्त के बाद दीपिका फिल्म पद्मावती से धमाका करने वाली है । हाल ही में दीपिका की फिल्म पद्मावती का पहला लुक रिलीज हुआ है । जिसमें वो एक दम प्रिसेंस बनी नजर आ रही हैं । दीपिका की फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी । लेकिन इस बार दीपिका को कड़ी टक्कर देने उनके पापा आ रहे है । ये उनके असली नहीं, बल्कि दीपिका के ऑनस्क्रीन पापा हैं । ये दीपिका के ऑन-स्क्रीन पापा महानायक अमिताभ बच्चन हैं ।

यह भी पढ़ें...‘काला चश्मा’ पर जब बुर्कानशीं ने लगाए ठुमके, इन्हें लगी जोर की मिर्ची !

बिग बी की 102 नॉटआउट और दीपिका की पद्मावती 1 दिसंबर को ही रिलीज होने जा रही है । अब ये बड़ा क्लैश होने वाला है । बता दें कि पद्मवाती की रिलीज डेट का खुलासे पर अबतक सस्पेंस बना हुआ था । लेकिन हाल ही में फिल्म के पोस्टर रिलीज के साथ खुलासा हुआ है कि पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होगी । इसके साथ ही दीपिका के पीकू के पापा यानि बिग बी की फिल्म 102 नॉटआउट भी 1 दिसंबर को ही रिलीज होगी । बता दें कि 102 नॉटआउट में अमिताभ बच्चन के साथ ऋषि कपूर भी हैं । वहीं पद्मावती में दीपिका के साथ रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी नजर आएंगे ।

यह भी पढ़ें...BIG B को भा गई बॉलीवुड की ये मूवी, बोले- आंख खोलने वाली फिल्म है



suman

suman

Next Story