×

फवाद खान के चेहरे पर स्माइल खिली, दीपिका पादुकोण जब उनसे गले मिली

shalini
Published on: 26 Jun 2016 4:19 PM IST
फवाद खान के चेहरे पर स्माइल खिली, दीपिका पादुकोण जब उनसे गले मिली
X

मुंबई: हाल ही में हुए आइफा अवार्ड में जब दीपिका पादुकोण जैसे ही ब्लैक कलर के गाउन में स्टेज पर आईं, तो हर कोई उनको देखता ही रह गया। वहां मौजूद हर किसी की निगाहें बाजीराव की मस्तानी पर टिक गईं। स्टेज पर मौजूद खूबसूरत फेम एक्टर फवाद खान खुद भी दीपिका को देखते ही रह गए।

जब दीपिका ने लगाया फवाद को गले

शायद ही कोई ऐसा होगा जो बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका का दीवाना नहीं होगा, पर जरा उस लड़के के हाल के बारे में सोचिए, जिसे दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस गले लगाया हो जैसे ही फवाद खान को दीपिका ने गले लगे, उनके चेहरे के एक्सप्रेशंस देखने वाले थे। ऊपर की फोटो को देखकर आप खुद उनकी ख़ुशी का अंदाजा लगा सकते हैं। ऐसा लग रहा कि फवाद को यकीं नहीं हो रहा है कि खुद दीपिका उन्हें गले लगा रही हैं।



shalini

shalini

Next Story