×

रणबीर के मम्मी-पापा ने भेजा दीपिका को यह खास तोहफा, कहा-हम आपके मुरीद हुए

suman
Published on: 27 Jan 2018 11:37 AM IST
रणबीर के मम्मी-पापा ने भेजा दीपिका को यह खास तोहफा, कहा-हम आपके मुरीद हुए
X

मुंबई:दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर किसी टाइम पर रिलेशनशिप में थे, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था। हालांकि ब्रेकअप होने के बाद भी दोनों ने साथ फिल्में की हैं और आज भी दोनों एक दूसरे की इज्जत करते हैं। अब देखिए न हाल ही में रणबीर के पेरेंट्स ने दीपिका के लिए एक स्पेशल गिफ्ट दिया है। दरअसल, पद्मावत में दीपिका का काम देखकर ऋषि कपूर और नीतू कपूर बहुत खुश हुए और उन्होंने इसी वजह से दीपिका के लिए स्पेशल गिफ्ट भेजा।

पढ़ें...FILM REVIEW: विवाद न ढूंढें, फिल्म ‘पद्मावत’ का लें मजा

शुक्रवार को ऋषि और नीतू कपूर ने पद्मावत देखी जिसमें उन्हें दीपिका का काम इतना पसंद आया कि उन्होंने तुरंत ही दीपिका को गुलदस्ता भेज दिया। इस गुलदस्ते के साथ उन्होंने एक खास चिट्ठी भी भेजी, जिसमें लिखा था, 'बहुत अच्छा काम किया, हमें तुम पर गर्व हैं।' दीपिका ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।



suman

suman

Next Story