×

हॉलीवुड में डीजल संग आग लगा रही ये एक्ट्रेस, देखिए फोटो

shalini
Published on: 6 Jun 2016 5:15 PM IST
हॉलीवुड में डीजल संग आग लगा रही ये एक्ट्रेस, देखिए फोटो
X

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा को जैसे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक जाना जाता है, ठीक उसी तरह इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल होने जा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्‍द ही अपकमिंग हॉलीवुड फिल्‍म 'xXx: The Return of Xander Cage' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में दीपिका ने तस्‍वीर इंस्‍टग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे काफी इंटेंस सेक्‍सी लुक में नजर आ रही हैं उनके साथ फिल्‍म के लीड एक्‍टर विन डीजल भी हैं।

है गजब की केमिस्ट्री दीपिका की डीजल के साथ

-शेयर की गई इस फोटो में दोनों की शानदार कैमेस्‍ट्री नजर आ रही है।

-फिल्‍म शुरूआत से ही चर्चा में रही है।

-दीपिका ने इससे पहले भी कई सेट की कई तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर अपलोड कर चुकी हैं।

-फिल्‍म में दीपिका का एक्‍शन अवतार भी ऑडियंस को देखने को मिलेगा।

-बता दें कि यह फिल्म दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्‍म है।

-विन डीजल ने इस तस्‍वीर का कैप्‍शन 'डेस्टिनी' लिखा है।

-दीपिका इस फिल्‍म के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।

-हाल ही में उनकी जिम की कुछ तस्‍वीरें शेयर की थी, जिसमें वे कड़ी ट्रेनिंग लेती नजर आई थी।



shalini

shalini

Next Story