×

जारी हुआ ‘XXX’ का टीजर, रोमांस करते नजर आए दीपिका और विन डीजल

shalini
Published on: 18 July 2016 4:53 PM IST
जारी हुआ ‘XXX’ का टीजर, रोमांस करते नजर आए दीपिका और विन डीजल
X

मुंबई: बॉलीवुड की मस्तानी गर्ल दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्‍म 'XXX' का टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है। इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए गए इस ट्रेलर में दीपिका काफी हॉट नजर आ रही हैं। उनके साथ हॉलीवुड स्‍टार विन डीजल भी दिखाई दे रहे हैं दोनों की कैमेस्‍ट्री बेहद शानदार नजर आ रही हैं।

ट्रेलर आएगा दो दिन बाद

-टीजर के साथ इस बात की भी इनफार्मेशन दी गई है कि फिल्‍म का ट्रेलर दो दिन बाद रिलीज किया जाएगा।

-इस फिल्म में दीपिका एक्‍शन अवतार में दिखाई देंगी।

-इस बात का खुलासा इस टीजर में किया गया है।

-खबरों के अनुसार फिल्‍म में वे सेरेना के रोल में दिखेंगी।

Ready for the Return of Xander Cage?Teaser in two days!!! #xXxTheMovie #ReturnOfXanderCage #serenaunger

A video posted by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

बता दें कि दीपिका पादुकोण ने ‘XXX: द रिटर्न ऑफ जेंडर कैज' का यह टीजर अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। टीजर में पहले वह विन डीजल के साथ रोमांटिक मूड में नजर आने के बाद वे चाकू फेंकती नजर आ रही हैं। डीजे कारुसो के डायरेक्शन में बनी यह फिल्‍म 20 जनवरी 2017 को रिलीज होगी।



shalini

shalini

Next Story