×

दीपिका इस एक्टर के साथ करना चाहती है लव सीन, जिस पर लगा था रेप का आरोप

suman
Published on: 9 Feb 2018 10:23 AM IST
दीपिका इस एक्टर के साथ करना चाहती है लव सीन, जिस पर लगा था रेप का आरोप
X

मुंबईः दीपिका पादुकोण 'पद्मावत' के बाद अब फिर से हॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं। दीपिका इससे पहले 'ट्रिपल एक्स' फिल्म में काम कर चुकी हैं। दीपिका ने एक और हॉलीवुड एक्टर के साथ काम करने की इच्छुक हैं। उन्हें इस एक्टर के साथ लव सीन में भी एतराज नहीं है।

यह पढ़ें...मल्लिका दुआ ने पैडमैन के प्रमोशन पर कसा तंज तो फैंस ने पूछा उनसे सवाल?

हाल ही में दीप‍िका नेहा धूपिया के चैट शो में शामिल हुई थीं। इस दौरान उनसे पूछा गया था कि वे किस एक्टर के साथ लव सीन करना चाहती हैं। उन्होंने जवाब दिया कि वे गोल्डन ग्लोब विनर जेम्स फ्रांको के साथ लव सीन करना चाहती हैं। जेम्स फ्रांको हॉलीवुड के फेमस एक्टर और फिल्ममेकर हैं। वे द डिजास्टर आर्टिस्ट, स्पाइडरमैन और पाइनएपल एक्सप्रेस जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।



suman

suman

Next Story