×

हॉलीवुड सफर शुरू होते ही शिकारी बनीं दीपिका, CO-STAR ने शेयर की फोटोज

Newstrack
Published on: 5 Feb 2016 1:51 PM IST
हॉलीवुड सफर शुरू होते ही शिकारी बनीं दीपिका, CO-STAR ने शेयर की फोटोज
X

मुंबई: " ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ एक्सजेंडर केज " के साथ दीपिका पादुकोण का हॉलीवुड का सफर शुरू हुआ। डिंपल गर्ल ने फिल्म की शूटिंग टोरंटो में शुरू कर दी है। हॉलीवुड स्टार विन डीजल ने के साथ शूटिंग की कुछ फोटोज सोशल साइट पर सामने आई हैं। विन डीजल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “VinDiesel First day of filming...Xander and Serena...P.s. 17 million beautiful souls.Thanks for the love.” फिल्म के डायरेक्टर डी. जे. करूजो ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शूटिंग की फोटो पोस्ट की है। इस फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम सेरेना हैं, जो केज की गर्लफ्रेंड हैं और एक शिकारी भी। अपने रोल को लेकर दीपिका बहुत एक्साइटेड है, और कड़ी मेहनत कर ही है। फोटो में दीपिका बहुत हॉट और सेक्सी लग रही है।

दीपिका पादुकोण-विन डीजल(हॉलीवुड एक्टर) दीपिका पादुकोण-विन डीजल(हॉलीवुड एक्टर)

दीपिका का खास ख्याल

इस फिल्म में दीपिका को स्पेशल ट्रीटमेंट मिल रहा हैं और उनके मेकअप, हेयर्स और डाइट का खास ख्याल रखा जा रहा है, जिसके लिए एक्सपर्ट्स की एक टीम भी हायर की गई है। ये फिल्म ट्रिपल एक्स सीरीज की तीसरी फिल्म है, जिसमें हॉलीवुड एक्ट्रेस नीना दोब्रेव और रुबी रोज भी है। डीजल एनएसए एजेंट का किरदार निभा रहे सैम्यूल एल जैक्सन के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म अप्रैल 2017 में रिलीज होगी।

फिल्म की शुटिंग करते दीपिका फिल्म की शुटिंग करते दीपिका



Newstrack

Newstrack

Next Story