×

OH REALLY: सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम करने को लेकर ऐसा बोली दीपशिखा देशमुख

By
Published on: 21 Sept 2017 5:02 PM IST
OH REALLY: सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम करने को लेकर ऐसा बोली दीपशिखा देशमुख
X

नई दिल्ली: आगामी कॉमेडी फिल्म के लिए सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम कर रहीं फिल्म निर्माता दीपशिखा देशमुख का कहना है कि उनके साथ काम करना बहुत मजेदार है। दीपशिखा देशमुख ने कहा, "मैं सोनाक्षी सिन्हा, दिलजीत दोसांझ के साथ कॉमेडी फिल्म की शूटिंग कर रही हूं। कई अन्य लोग भी हैं, जिनका खुलासा जल्द होगा।"

फिल्म के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "यह 'कॉमेडी आफ एर्स' है। सोनाक्षी शानदार हैं और उनके साथ काम करना बहुत मजेदार है, ऐसा ही दिलजीत के साथ भी है। यह फिल्म बॉलीवुड की दुनिया में प्रवेश करने वाले दो आम लोगों पर आधारित है। इसमें कई अतिथि भूमिकाएं हैं।"

पूजा फिल्म्स बैनर के तहत फिल्म का निर्माण कर रहीं दीपशिखा देशमुख अपने स्किनकेयर ब्रांड लव ऑरगेनिकली के साथ भी व्यस्त हैं जो इस महीने लांच होगा।

उन्होंने कहा, "मेरी प्राथमिकता इस वक्त काम, नया ब्रांड लांच करने और एक मां की भूमिका के बीच संतुलन बनाना है। इसके लिए निरंतर यात्रा और कई चीजों को संभालना होता है। मैं इन सबमें संतुलन के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा रहीं हूं।"

-आईएएनएस



Next Story