×

Deewaniyat Film Teaser: हर्षवर्धन राणे की दीवानियत का टीजर रिलीज, जानिए कब आएगी फिल्म

Deewaniyat Film Teaser Release: हर्षवर्धन राणे ने अपनी एक नई फिल्म का ऐलान कर दिया, जिसका टाइटल दीवानियत है। वहीं आज इस फिल्म का टीजर भी सामने आ चुका है, आइए दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 15 Feb 2025 2:36 PM IST (Updated on: 15 Feb 2025 2:37 PM IST)
Deewaniyat Film Teaser Release
X

Deewaniyat Film Teaser Release

Deewaniyat Film Teaser Release: बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे का नाम इन दिनों खूब सुर्खियों में है, जी हां! हर्षवर्धन राणे की री रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया, 7 फरवरी के दिन रिलीज हुई इस फिल्म ने 8 दिनों में टोटल 32.74 करोड़ रुपए की कमाई की। सनम तेरी कसम की सफलता के बीच सनम तेरी कसम 2 की चर्चा हो रही थी, लेकिन तभी हर्षवर्धन राणे ने अपनी एक नई फिल्म का ऐलान कर दिया, जिसका टाइटल दीवानियत है। वहीं आज इस फिल्म का टीजर भी सामने आ चुका है, आइए दिखाते हैं।

हर्षवर्धन राणे की दीवानियत का टीजर (Deewaniyat Film Teaser Release)

अभिनेता हर्षवर्धन राणे अपनी एक नई रोमांटिक फिल्म दीवानियत के जरिए सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं, फिल्म का फर्स्ट लुक बीते दिन ही जारी किया गया था और अब वहीं आज टीजर भी रिवील कर दिया गया है, जो बेहद इमोशनल कर देने वाला है।

हर्षवर्धन राणे ने खुद टीजर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है। दीवानियत फिल्म के टीजर में एक गुलाब का फूल दिखाई दे रहा है, और अंत में गुलाब के फूल के साथ एक हाथ भी दिखाई देता है, जो खून से लथपथ है। इसी के साथ बैकग्राउंड में एक बेहद ही हार्टब्रेक करने वाला डायलॉग सुनने को मिल रहा है, जो है - तेरे लिए मेरा प्यार, तेरा भी मोहताज नहीं। ये मरते दम तक रहेगा, सिर्फ आज नहीं....तू दिल तोड़ भी देगी, तो हर टूटा टुकड़ा सिर्फ तेरे लिए धड़केगा....ये इश्क है सिर्फ चिंगारी नहीं, ये आग बनकर भड़केगा। तुझसे मोहब्बत करना ऐ सनम, मेरी जरूरत है। ये तेरी इस बदनसीब दीवाने की दीवानियत है।

कब रिलीज होगी फिल्म दीवानीयत (Deewaniyat Film Release date)

हर्षवर्धन राणे की फिल्म दीवानियत का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहें हैं । हर्षवर्धन राणे एक बार फिर दिल टूटने वाली कहानी ले कर आ रहें हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू की जाएगी, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2025 के अंत तक फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story