×

जल्द ही नए सीरियल 'देवांशी' की होने वाली है एंट्री, मुंबई में हुई ग्रैंड लॉन्चिंग

suman
Published on: 28 Sept 2016 11:26 AM IST
जल्द ही नए सीरियल देवांशी की होने वाली है एंट्री, मुंबई में हुई ग्रैंड लॉन्चिंग
X

deva

मुंबई: आजकल हर चैनल पर एक से बढ़कर एक सीरियल की न्यू सीरियल टेलीकास्ट हो रहे है। इसी सीरीज में एक और धमाकेदार सीरियल देवांशी आ रहा है। मुंबई में इस सीरियल को बड़े ही ग्रैंड तरीके से किया गया लॉन्च।

आगे की स्लाइड्स में देखिए देवांशी की लॉन्चिंग की फोटोज....

devyanshi

इस सीरियल की लॉन्चिंग को प्ले और एक कैरेक्टर के साथ इस सीरियल के टॉपिक को बताया गया। वही आपको बता दें की इस सीरियल में एक्ट्रेस करुणा पांडेय मां कुसुम सुंदरी के किरदार में नज़र आएंगी, जिन्होंने अपने इस अनोखे और दमदार करेक्टर के बारे रौशनी डालते हुए कहा कि सीरियल बहुत से मुद्दों को हाई लाइट किया जाएगा।

आगे की स्लाइड्स में देखिए देवांशी की लॉन्चिंग की फोटोज....

devanshis

इस सीरियल से एक और चाइल्ड आर्टिस्ट काशवि कोठारी टीवी इंडस्ट्री में न्यू एंट्री कर रही है। जो इस सीरियल में देवांशी का किरदार निभाती नज़र आएंगी। यानी यह सीरियल देवांशी के इर्द-गिर्द मंडराता हुआ देगा दिखाई।

आगे की स्लाइड्स में देखिए देवांशी की लॉन्चिंग की फोटोज....

devanshi6

इसके साथ-साथ अंकिता शर्मा और पंकज भाटिया भी इस सीरियल में नज़र आएंगी। अंकिता और पंकज ने अपने कैरेक्टर्स के बारे में बताया ।

आगे की स्लाइड्स में देखिए देवांशी की लॉन्चिंग की फोटोज....

devanshi3

3 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर ये सीरियल घर-घर में दस्तक देने वाला है। यह सीरियल एक बेहद ही फ्रेश और सामाजिक मुद्दों को टारगेट करने वाले टॉपिक के साथ होने जा रहा है ।



suman

suman

Next Story