×

सलमान के साथ काम करना चाहती है यह एक्ट्रेस, पर फिर भी ठुकराया यह प्रपोजल

By
Published on: 4 Sept 2017 11:33 AM IST
सलमान के साथ काम करना चाहती है यह एक्ट्रेस, पर फिर भी ठुकराया यह प्रपोजल
X

मुंबई: टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' की अभिनेत्री देवोलिना भट्टाचार्जी का कहना है कि उन्हें विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन फिलहाल वह इससे नहीं जुड़ सकतीं।

यह भी पढ़ें: ऐसे शोज नहीं करना चाहती हैं भूमि पेडनेकर, कर दिया साफ़ मना

देवोलिना ने एक बयान में कहा, "मैं सुपरस्टार सलमान खान ('बिग बॉस' के होस्ट) के साथ काम करना चाहती हूं, लेकिन मैं फिलहाल 'बिग बॉस' नहीं कर सकती। मुझे शो से जुड़ने का प्रस्ताव मिला था। मेरे नाम पर विचार करने के लिए मैं चैनल और प्रोडक्शन हाउस का सम्मान करती हूं, लेकिन मैं हमेशा से नृत्य आधारित शो से जुड़ना चाहती थी या हो सकता है कि मैं 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो में आऊं।"

यह भी पढ़ें: अमिताभ ने कहा- रफी, देव आनंद, बर्मन ने फिल्म उद्योग को दिया बेहतरीन संगीत

अभिनेत्री फिलहाल छुट्टियां मना रही हैं।

देवोलिना ने कहा, "मैं उदयपुर में अपनी मां के साथ छुट्टियों का आनंद ले रही हूं। इस महीने उनका जन्मदिन आता है, इसलिए मैं सिर्फ उन्हें सारी खुशियां देने के बारे में सोच रही हूं।"

-आईएएनएस



Next Story