×

Dhadak 2 Release Date: कैसे मिलेंगे आग और पानी धड़क 2 के टीजर साथ जारी की गई रिलीज डेट

Dhadak 2 Movie Teaser: धड़क 2 का आज धर्मा प्रोडक्शन द्वारा टीजर जारी कर दिया गया है, फिल्म के टीजर के साथ ही फिल्म के रिलीज डेट पर से भी पर्दा उठ चुका है।

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 27 May 2024 1:25 PM IST (Updated on: 29 May 2024 1:57 PM IST)
Dhadak 2 Release Date, Cast
X

Dhadak 2 Movie Release Date  

Dhadak 2 Movie Update: बॉलीवुड के फेम डायरेक्टर करण जौहर ने 2018 में मराठी फिल्म सैराट का हिंदी वर्जन बनाया था। जिसका टाइटल धड़क रखा गया था। इस फिल्म में जान्हवी कपूर व ईशान खट्टर की जोड़ी नजर आई थी। इस जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म की कहानी के साथ ही साथ दर्शकों को फिल्म का गाना भी काफी ज्यादा पसंद आया था। जिसके बाद खबरें आने लगी थी कि करण जौहर अब धड़क के सीक्वल पर काम करने जा रहे हैं। जिसका नाम धड़क 2 होगा। और इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) व तृप्ति डिमरी (Tripti Dimari) नजर आएंगी। लेकिन बाद में इन खबरों पर करण जौहर ने ब्रेक लगा दिया था। अब जाकर फिर से धड़क 2 को लेकर चर्चाऐं तेज हो गई हैं। चलिए जानते हैं क्या हैं धड़क 2 पर ताजा अपडेट

धड़क 2 मूवी रिलीज डेट (Dhadak 2 Movie Release Date)-

कुछ समय पहले ये खबरें आ रही थी कि करण जौहर ईशान खट्टर व जान्हवी कपूर की फिल्म Dhadak का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। और धड़क के सीक्वल में बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी व तृप्ति डिमरी की जोड़ी नजर आएगी। आज धर्मा प्रोडक्शन Dhadak 2 का अनॉउंसमेंट 1 मिनट 06 सेकेंड के टीजर के साथ किया है। आज धर्मा प्रोडक्शन ने धड़क 2 के रिलीज डेट के साथ ही साथ एक टीजर भी लांच किया है। बता दे कि धड़क 2 इस साल 22 नवंबर 2024 (Dhadak 2 Movie Release Date) को रिलीज होगी।

धड़क 2 टीजर (Dhadak 2 Movie Teaser)-



धड़क 2 (Dhadak 2 Movie) का आज धर्मा प्रोडक्शन ने एक टीजर रिलीज किया है। इस टीजर में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी नजर आ रहे हैं। फिल्म के टीजर के शुरूआत में दिखाया गया है कि एक था राजा एक थी रानी जात अलग थी खत्म कहानी, उसके बाद सिद्धांत की आवाज आती है कि जो तुम सपना देख रही हो ना विधि उसमें मेरे लिए कोई जगह नहीं है। तब तक तृप्ति बोलती है कि फिर ये भी बता दो निलेश इस फिलिंग्स का मै क्या करूं। धड़क 2 है तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story