TRENDING TAGS :
Dhamaal 4 Update: धमाल 4 पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी रिलीज
Dhamaal 4 Update: धमाल के मेकर्स बहुत ही जल्द धमाल 4 लेकर आने वाले हैं, जिससे जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ चुकी है|
Dhamaal 4 Update: जब भी कॉमेडी फ्रेंचाइजी की बात होती है तो फिल्ममेकर इंद्र कुमार की धमाल मूवी की चर्चा जरूर होती है, जी हां! धमाल मूवी की अब तक तीन फ्रेंचाइजी आ चुकी है और तीनों ही सुपरहिट रही, वहीं अब बॉलीवुड की गलियारों में बज बन चुका है कि धमाल की चौथी फ्रेंचाइजी भी आ रही है। जी हां! धमाल के मेकर्स बहुत ही जल्द धमाल 4 लेकर आने वाले हैं, जिससे जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ चुकी है, चलिए बताते हैं कि धमाल 4 मूवी से जुड़ा क्या नया अपडेट सामने आया है।
धमाल 4 मूवी अपडेट (Dhamaal 4 Movie Latest Update)
धमाल 4 आ रही है, ये तो कंफर्म हो चुका है, लेकिन इस फिल्म में कौन से कलाकार होंगे, इसका ऑफिशियल ऐलान अभी मेकर्स द्वारा नहीं किया गया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमाल 4 में धमाल 3 के सभी कलाकार नजर आएंगे। जी हां! खबर है कि अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और संजय दत्त जैसे कलाकार धमाल 4 मूवी में नजर आएंगे। वहीं धमाल 4 मूवी को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के बारे में बताएं तो इस फिल्म की शूटिंग मार्च महीने में शुरू होने वाली है।
कब रिलीज होगी धमाल 4 (Dhamaal 4 Movie Release Date)
जानकारी के लिए बता दें कि धमाल फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी, इसके बाद धमाल की दूसरी फ्रेंचाइजी डबल धमाल साल 2011 में रिलीज हुई, फिर धमाल की तीसरी फ्रेंचाइजी टोटल धमाल 2019 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। तीनों ही फ्रेंचाइजी सुपरहिट हुई, वहीं अब धमाल की मेकर्स चौथी फ्रेंचाइजी के साथ तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमाल 4 की शूटिंग मार्च महीने में शुरू होगी, जो कि मुंबई व उसके आस पास के इलाकों में की जाएगी। जहां तक है फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी, फिलहाल मेकर्स द्वारा जब तक ऑफिशियल ऐलान नहीं किया जाता, तब तक कुछ कन्फर्म कह पाना मुश्किल है।