×

Yuzvendra Chahal और उनकी पत्नी Dhanashree Verma में कौन ज्यादा अमीर है, जाने नेटवर्थ

Dhanashree Verma And Yuzvendra Chahal Net Worth: भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी ले सकते हैं तलाक, जानिए दोनों का नेटवर्थ

Shikha Tiwari
Published on: 4 Jan 2025 1:28 PM IST
Dhanashree Verma And Yuzvendra Chahal Net Worth In Rupees
X

Dhanashree Verma And Yuzvendra Chahal Net Worth (Image Credit-Social Media)

Dhanashree Verma And Yuzvendra Chahal Divorce: भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ इन दिनों उतार-चढ़ाव से घिरी हुई नजर आ रही हैं। 2023 से ही यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी। लेकिन इन दोनों ने कभी भी इन खबरों पर किसी प्रकार का रिएक्ट नहीं दिया। अब जाकर Dhanashree Verma और Yuzvendra Chahal ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और अपनी शादी की भी तस्वीरें डिलीट कर दी है। जिसके बाद से इन दोनों के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। चलिए जानते हैं यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा में से कौन ज्यादा अमीर है।

यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा में से कौन ज्यादा अमीर है (Dhanashree Verma And Yuzvendra Chahal Net Worth)-

यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव-स्टोरी की शुरूआत कैसे हुई थी। इसके बारे में धनश्री ने झलक दिखला जा सीजन 11 में बताया था। धनश्री ने कहा था कि कोविंड के समय जब सब क्रिकेटर घर बैठे हुए थे। तो उस समय यजुवेंद चहल भी उन्ही में से एक थे। उन्होंने मुझसे डांस सीखने की अपील की और मैं उनको छात्र की तरह डांस सिखाने के लिए तैयार हो गई। जिसके बाद से उन दोनों के बीच का रिश्ता प्यार में बदल गया। और दोनों ने एक-दूसरे से 11 दिसंबर 2020 को शादी (Yuzvendra Chahal Marriage Date) कर ली। तो वहीं शादी के 4 साल बाद अब दोनों अलग होने जा रहैं। यजुवेंद्र चहल जोकि भारतीय टीम के क्रिकेंटर हैं उनकी नेटवर्थ उनकी पत्नी की तुलना में ज्यादा है।

यजुवेंद्र चहल नेटवर्थ (Yuzvendra Chahal Net Worth)-


यदि हम यजुवेंद्र चहल के नेटवर्थ की बता करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार यजुवेंद चहल की कुल संपत्ति 45 करोड़ रूपए (Yazvendra Chahal Net Worth In Rupees) के करीब है। तो वहीं उनकी मासिक आय 50 लाख (Yazuvendra Chahal Monthly Income) के करीब है और वार्षिक आय 7 करोड़ के करीब है। हरियाणा में उनका एक आलीशान घर है। तो वहीं .यजुवेंद्र चलह के पास लेम्बोर्गिनी, रोल्स रॉयस, पोर्श समेत अन्य कारों का कलेक्शन है। इनकी कमाई का माध्यम क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट है।

धनश्री वर्मा नेटवर्थ (Dhanashree Verma Net Worth)-


यजुवेंद्र चहल की पत्नी का नाम धनश्री वर्मा है, जोकि एक कोरियोग्राफर, डॉक्टर और यूट्यबर हैं। यदि हम धनश्री के नेटवर्थ की बात करें तो 24 करोड़ रूपए (Dhanashree Verma Net Worth In Rupees) के करीब है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story