×

Yuzvendra Chahal से तलाक के बाद Dhanashree Verma ने कहा गैरो के बिस्तर पर सोना देखा

Yuzvendra Chahal Danashree Verma Divorce: .युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का तलाक हो गया है इन सबके बीच धनाश्री के गाने बताई रिश्ते की सच्चाई

Shikha Tiwari
Published on: 20 March 2025 5:46 PM IST
Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma Divorce
X

 Dhanashree Verma Song Dekha Ji Dekha After Yuzvendra Chahal Divorce (Image Credit- Social Media)

Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का आज ऑफिशियल रूप से तलाक हो गया है। दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने आपसी सहमति से तलाक की उनकी याचिका पर जल्द ही सुनवाई की है। जस्टिस माधव जामदार ने बाद्रा फैमिली कोर्ट को 20 मार्च 2025 तक तलाक की कार्यवाही पूरी करने का निर्देश दिया है क्योंकि युजवेंद्र इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी व्यस्तताओं के कारण 21 मार्च 2025 के बाद उपलब्ध नहीं होंगे। तलाक की खबरों के बीच Dhanashree Verma का एक गाना आया है। जोकि धोखे पर आधारित है। जिसके बाद इन दोनों के तलाक को लेकर तरह-तरह की बाते होने लगी है।

तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा का गाना देखा जी देखा रिलीज (Dhanashree Verma Song Dekha Ji Dekha Release)-

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ तलाक के बाद एक्ट्रेस और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा का गाना जो भावनात्मक संघर्षों और प्यार की जटिलताओं को दर्शाता यह गाना Dekha Ji Dekha Maine ऐसे समय में आया है जब Dhanashree Verma अपनी निजी जिदंगी में मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। धनश्री वर्मा और इश्वाक सिंह की जोड़ी वाले इस म्यूजिक वीडियो में एक जहरीले रिश्ते की कच्ची और बेबाक झलक देखने को मिलती है।

जयपुर के बाहरी इलाके की पृष्ठभूमि पर आधारित जानी द्वारा रचित यह गीत एक ऐसी दुनिया को दर्शाता है जहाँ प्यार और गुस्सा टकराते हैं जिसेस स्नेह और उथल-पुथल के बीच की सीमाएँ धुंधली हो जाती हैं।

संगीतकार और गीतकार जानी ने कहा," देखा जी देखा मैंने के साथ, हम भावनात्मक अराजकता को चित्रित करना चाहते थे जो तब भड़कती है जब प्यार एक खतरनाक मोड़ लेता है। संगीत और गीत भावनाओं के उस तूफान को पकड़ लेते हैं। टी-सीरीज और भूषण कुमार का आभारी हूँ कि वे लगातार ऐसी कहानियों का समर्थन करते हैं जो सतरह से परे जाती हैं और एक स्थायी प्रभाव छोड़ती हैं।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story