TRENDING TAGS :
Yuzvendra Chahal से तलाक के एक दिन बाद ही Dhanashree Verma का फूटा भांडा देखें वीडियो
Dhanashree Verma Video: युजवेंद्र चहल संग तलाक के बाद धनश्री वर्मा कैद हुई पपराजी के कैमरे में कैद जिसके बाद धनश्री ने कुछ ऐसा कहा कि भड़क गए उनपर यूजर
Yuzvendra Chahal Ex Wife Dhanashree Verma Video Viral (Image Credit-Social Media)
Dhanashree Verma Video: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का रिश्ता हमेशा के लिए 20 मार्च 2025 को टूट गया है। क्योंकि इस दिन बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा दोनों के तलाक को मंजूरी दी गई है। Yuzvendra Chahal से तलाक के बाद Dhanashree Verma कल मीडिया के सामने कैमरों में कैद हुई हैं। जिसके बाद उनसे मीडिया ने उनके तलाक को लेकर सवाल पूछा, इसपर धनश्री वर्मा ने चुप्पी साधना ज्यादा सहीं समझा है लेकिन बातों ही बातों में उन्होंने अपने गाने का जिक्र करके कहीं ना कहीं अपने रिश्ते की सच्चाई उजागर किया है। Dhanashree Verma का ये वीडियो वायरल होते ही नेटिजन्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं।
धनाश्री वर्मा तलाक के बाद हुई ट्रोल देखें वीडियो (Dhanashree Verma Trolled After Yuzvendra Chahal Divorce Video)-
युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का जब तलाक हुआ था। उसी दिन टी-सीरीज द्वारा Dhanashree Verma का गाना रिलीज किया गया जिसमें जानी के लिखे हुए बोल हैं। ये गाना बेवफाई पर आधारित है। गाने के बोल देखा जी देखा मैनें अपनों को गैरों के बिस्तर पर सोते देखा। कल धनश्री वर्मा जब पपराजी के कैमरों में कैद हुई उस समय बातचीत के दौरान, जब उनसे अलगाव के बारे में पूछा गया, तो धनश्री वर्मा ने हाथ का एक छोटा-सा इशारा करके और सिर हिलाकर अपनी असहजता व्यक्ति की है। जब एक पैपराजी ने पूछा," मैम, कल के बारे में आपको कुछ बोलना है? तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया और बस इतना कहा, " गाना सुनो पहले"
बाद में, जब एक अन्य पपराजो ने उल्लेख किया कि उसका नया गाना उसकी वर्तमान स्थिति को दर्शाता है, तो वह स्पष्ट रूप से भावुक दिखाई दी और उसने अंगूठा उठाकर जवाब दिया। Dhanashree Verma ने इस समय ऑल ब्लैक कट ऑउट ड्रेस कैरी किया हुआ था और हल्का-सा मेकअप किया है।
धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का ये वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स उनको ट्रोल करने लगे एक यूजर ने लिखा कि- इनको देखकर लग नहीं रहा है कल इनका तलाक हुआ है। तो वहीं धनश्री वर्मा के एलुमनी लेने पर भी लोगों ने उनको ट्रोल किया है।