×

Dhanashree-Yuzvendra Divorce: तलाक की खबरों के बीच चहल का पहला पोस्ट, कहा- मैं अपना दुख जनता हूं

Yuzvendra Chahal Post Viral: तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल का पहला पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी है।

Shivani Tiwari
Published on: 5 Jan 2025 9:52 AM IST
Yuzvendra Chahal Post Viral
X

 Yuzvendra Chahal Post Viral

Dhanashree-Yuzvendra Chahal Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इस समय अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में हैं, दरअसल पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रहीं हैं कि युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा को तलाक दे रहें हैं, क्योंकि दोनों के बीच अनबन चल रही है। धनश्री वर्मा और चहल के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया है, वहीं अब तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल का पहला पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी है।

युजवेंद्र चहल का पोस्ट वायरल (Yuzvendra Chahal Post)

मीडिया गलियारों में धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरें छा गईं हैं, सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच जमकर चर्चाएं हो रहीं हैं कि दोनों के रिश्ते का खत्म होने का कारण क्या है, हालांकि अब तक कुछ साफ नहीं हुआ है कि दोनों अलग किस कारण हो रहें हैं। तलाक की खबरों के बीच चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है, जो सुर्खियों में आ चुका है।


युजवेंद्र चहल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र को उजागर करती है। आप अपनी जर्नी जानते हैं, आप अपना दर्द जानते हैं, आप जानते हैं कि आपने यहां तक पहुंचने के लिए क्या-क्या किया है, दुनिया जानती है, आप मजबूती से खड़े हैं। आपने अपने पिता और अपनी मां को गर्वित करने के लिए अपना पूरा पसीना बहाया है, हमेशा एक गर्वित बेटे की तरह मजबूती से खड़े रहो।" युजवेंद्र चहल का ये पोस्ट कई सवाल खड़े कर रहा है, कुछ तो इसे तलाक की खबरों से जोड़कर देख रहें हैं।


क्यों उड़ी तलाक की अफवाहें (Dhanashree-Yuzvendra Chahal Divorce News Update)

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहें इस वजह से उड़ी, क्योंकि इस कपल ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। अनफॉलो करने के साथ ही युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने एक साथ ही तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं, हालांकि धनश्री वर्मा के इंस्टाग्राम पर अभी भी कुछ तस्वीरें मौजूद हैं। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story