×

Dhanush Aishwarya Divorce: धनुष अपनी पत्नी एश्वर्या संग क्यो ले रहे तलाक, जानिए वजह

Dhanush And Aishwarya Divorce: धनुष साउथ के सुपर स्टार Rajinikanth की बेटी Aishwarya Rajinikanth संग अपने 18 साल के रिश्ते को जा रहे तोड़ने, जानिए वजह

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 8 April 2024 11:04 PM IST (Updated on: 8 April 2024 11:05 PM IST)
Dhanush Aishwarya Divorce
X

Dhanush Aishwarya Divorce

Dhanush Aishwarya Divorce: साउथ के सुपर स्टार व रजनीकांत (Rajinikanth) के दमाद धनुष अपनी 18 साल के शादी के रिश्ते को खत्म करने जा रहे है। साउथ सुपरस्टार धनुष व ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) की शादी 18 साल पहले हुई थी। दोनों ने परिवार की मौजूदगी में शादी की थी। दोनों के दो बेटे है, साल 2022 में दोनों ने अलग होने का फैसला करके अपने फैन्स को हैरान कर दिया था। अब दोनों ने अपने रिश्तें को पूरी तरह से खत्म करने के लिए कोर्ट की तरफ रूख किया है। दोने ने चेन्नई के एक फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। जानिए क्यो लेकर रहे धनुष अपनी पत्नी एश्वर्या रजनीकांत (Dhanush Aishwarya Rajinikanth Divorce) संग तलाक

धनुष व एश्वर्या रजनीकांत के बीच हो रहा है, तलाक (Dhanush And Aishwarya Rajinikanth File For Divorce)-

साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) व ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) की शादी 18 साल पहले हुई थी। दोनों ने परिवार (Dhanush Children) की मौजूदगी में शादी की थी। दोनों के दो बेटे है। साल 2022 में दोनों ने अलग होने का फैसला करके अपने फैंस को इस खबर से हैरान कर दिया था। अब दोनों ने अपने रिश्तें को पूरी तरह खत्म करने के लिए कोर्ट का रूख किया है। लगभग डेढ़ साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए याचिका दायर कर दी है। जल्द ही उनके मामले की सुनवाई होगी। दोनों पिछले दो साल से अलग रह रहे है। घोषणा के बाद, उन्हें उनके बेटों (Dhanush Son), यात्रा और लिंगा के स्कूल कार्यक्रमों में देखा गया है।

धनुष ने एक्स पर पोस्ट करके बताया (Dhanush And Aishwarya Rajinikanth Divorce Reason) -

उनके बयान में कहा कि- दोस्तों, जोड़ें, माता-पिता व एक-दूसरे के शुभचिंतकों के रूप में 18 साल की एकजुटता, यह यात्रा विकास, समझ, समायोजन व अनुकूलन की रही है। आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं जहाँ हमारे रास्ते अलग हो गए है। ऐश्वर्या (Aishwarya Rajinikanth) व मैं हमने एक जोड़े में अलग होने का फैसला किया है और हमें बेहतरी के लिए एक व्यक्ति के रूप में समझ में समय लगेगा।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story